संवाददाता, पटना
पटना वीमेंस कॉलेज ने अपने आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) के माध्यम से वर्तमान शैक्षणिक सत्र के नवनियुक्त संकाय सदस्यों के लिये संकाय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम का उद्देश्य नये शिक्षकों को कॉलेज के शैक्षणिक लोकाचार और शोध-संचालित वातावरण से परिचित कराना था. डॉ अमृता चौधरी, आइक्यूएसी समन्वयक ने सभा को संबोधित किया और प्रतिभागियों को संस्थागत नैतिकता और एक मजबूत शोध संस्कृति को बढ़ावा देने के महत्व से अवगत कराया. संकाय सदस्यों को परिसर की संस्कृति को समझने में मदद की और शोध प्रकाशन और वित्त पोषण के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी. वहीं डीन आलोक जॉन ने उद्यमी शिक्षण पर आयोजित सत्र में नवोन्मेषी और प्रभावशाली शिक्षक बनने के लिये प्रभावी रणनीतियां साझा की. उन्होंने प्रतिभागियों को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम पर विशेष ध्यान देने के साथ आचार संहिता के बारे में भी जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है