संवाददाता, पटना
शहर के कंकड़बाग स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप का समापन सोमवार को किया गया. सात दिवसीय कैंप की शुरुआत स्कूल प्रांगण में 26 मई को शुरू की गयी थी. शिविर में कक्षा छह से आठ तक के 101 बच्चे शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत वर्चुअल टूर से की गयी. इसमें बच्चों को ऐतिहासिक स्थल, सांस्कृतिक और भौगोलिक जानकारी रोचक ढंग से दी गयी. स्कूलों में आयोजित विभिन्न गतिविधियों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी बच्चों के बीच आयोजित की गयी. इसमें विशेष आकर्षण बिहार की प्रमुख भाषा मैथिली को बढ़ावा के देने के लिए आयोजित लेक्चर था. इस सत्र में शिक्षिका निवेदिता कुमारी, वीणा कुमारी और मीनाक्षी पंजीयार ने बच्चों के साथ मैथिली भाषा में संवाद किया. उन्होंने बच्चों को मैथिली में ही भाषाई सौंदर्य का अनुभव कराया. शिविर संयोजक राजीव कुमार ने कहा कि यह शिविर विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक रहा. शिविर में बच्चों की भाषाई और सांस्कृतिक समझ को समृद्ध करने के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल हुए विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है