संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में आइक्यूएसी और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया के संयुक्त सहयोग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका विषय वित्तीय शिक्षा एक जीवन कौशल था. प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने छात्राओं को जीवन में बचत की महत्ता और स्मार्ट तरीके से वित्तीय निवेश कैसे किया जाये, पर समझने की जरूरत पर बल दिया. मुख्य वक्ता के रूप में विजयंत वर्मा सीजीएम सेबी ने महिलाओं के वित्तीय आत्मनिर्भरता, समझ पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा अच्छा निवेशक और वित्तीय प्रबंधक बताया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ रेशमा ने किया जबकि मंच संचालन डॉ मीनू गुप्ता ने किया. समारोह में प्रो सुमिता सिंह नैक समन्वयक, प्रो मालिनी वर्मा, प्रो रेखा मिश्रा के अलावा अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है