पटना.शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों में वित्तीय वर्ष 2023-2024 एवं 2024- 2025 में विभिन्न मदों पर की गयी खरीद,व्यय तथा वेतनादि के भुगतान से संबंधित ब्योरा मांगा है.हालांकि,विश्वविद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि विभिन्न वित्तीय कार्यकलापों का लेखा -जोखा वह सीधे विधान परिषद सचिवालय को भेजें. ब्योरा भेजे जाने की सूचना से विभाग को अवगत करा दें. विधान परिषद को इस ब्योरो को उपलब्ध कराने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ एन के अग्रवाल ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को पत्र लिखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है