28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माॅनसून से पहले ट्रांसमिशन लाइनों की जांच तेज

बिजली व्यवस्था मानसून में भी सुचारू बनी रहे, इसके लिए बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीटीसीएल) ने कमर कस ली है.

पटना. बिजली व्यवस्था मानसून में भी सुचारू बनी रहे, इसके लिए बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीटीसीएल) ने कमर कस ली है. कंपनी के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार ने गुरुवार को ऑपरेशन और मेंटेनेंस टीम के साथ बैठक कर साफ निर्देश दिया कि सभी ट्रांसमिशन संरचनाओं की समय पर जांच और मरम्मत पूरी कर ली जाए, ताकि बारिश के मौसम में बिजली आपूर्ति बाधित न हो. बैठक में एमडी ने खासतौर से यह कहा कि सभी जगह माॅनसून से पहले जरूरी प्रिवेंटिव मेंटेनेंस यानी माॅनसून से पहले बिजली के खंभों, तारों और ग्रिड की जांच करना और जरूरत हो तो उन्हें सुधारने जैसे जरूरी कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाए. उन्होंने सभी कार्यालयों को यह भी निर्देश दिया कि जरूरी उपकरण और सामग्री पहले से जमा कर लें, ताकि किसी आपात स्थिति में बिजली बहाल करने में देरी न हो. अगर ट्रांसमिशन लाइनें और ग्रिड समय पर दुरुस्त रहेंगे, तो तेज हवा, बारिश या बिजली गिरने के बावजूद बिजली कटने की संभावना कम होगी. खासतौर से गांवों और छोटे कस्बों में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी, बीएसपीटीसीएल की तरफ से पूरे राज्य में ग्रिड स्टेशनों का निरीक्षण चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel