23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कमलदह दिगंबर जैन मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश व ध्वज की स्थापना

बिहार स्टेट दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के तत्वावधान में कमलदह स्थित ऐतिहासिक दिगंबर जैन मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश और स्वर्ण ध्वज की स्थापना का भव्य दो दिवसीय समारोह श्रद्धा एवं भक्ति के साथ संपन्न हुआ.

संवाददाता, पटना. बिहार स्टेट दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के तत्वावधान में कमलदह स्थित ऐतिहासिक दिगंबर जैन मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश और स्वर्ण ध्वज की स्थापना का भव्य दो दिवसीय समारोह श्रद्धा एवं भक्ति के साथ संपन्न हुआ. समारोह में मानद मंत्री पराग जैन ने बताया कि स्वर्ण कलश ईशान, अर्चना जैन तथा स्वर्ण ध्वज संगीता नारायण के सौजन्य से स्थापित किया गया. कार्यक्रम का संचालन जैन मुनि विशल्य सागर जी के सानिध्य में हुआ, जबकि प्रतिष्ठा विधि रायपुर से पधारे विख्यात ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद डॉ. अजित शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया. सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. समारोह की शुरुआत भगवान जिनेन्द्र के मंगल अभिषेक व शांतिधारा से हुई. इसके बाद यागमंडल विधान और विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन हुआ. मंत्रोच्चार और पूजा-पाठ से वातावरण भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अजय जैन, बिमलेश जैन, पाटलीपुत्र समिति के अध्यक्ष बिनोद पहाड़िया, पद्मश्री बिमल जैन, सुबोध जैन आदि थे. पटना जैन संघ के सचिव एमपी. जैन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel