23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीमेंस कॉलेज में विश्व बौद्धिक संपदा दिवस पर ऑनलाइन कार्यशाला का हुआ आयोजन

ह कार्यक्रम भारत सरकार की पहल, राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता मिशन (एनआइपीएएम) 2.0 के अंतर्गत आयोजित किया गया

– फोटो है संवाददाता, पटना विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के अवसर पर पटना वीमेंस कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग और गणित विभाग की ओर से कॉमर्स एंड मैनेजमेंट क्लब के सहयोग से एक ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम भारत सरकार की पहल, राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता मिशन (एनआइपीएएम) 2.0 के अंतर्गत आयोजित किया गया. सत्र का विषय भारत में पेटेंट ड्राफ्टिंग और फाइलिंग था, जिसका उद्देश्य बौद्धिक संपदा अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना था. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वक्ता डॉ भरत एन सूर्यवंशी (एनआइपीएएम अधिकारी, नयी दिल्ली) ने पेटेंट ड्राफ्टिंग और फाइलिंग प्रक्रिया पर गहन जानकारी साझा की. डॉ शोभा श्रीवास्तव, विज्ञान संकाय की डीन, ने विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन डॉ उर्वशी सिन्हा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ पीयूष कुमार राय द्वारा प्रस्तुत किया गया. कॉमर्स एंड मैनेजमेंट क्लब के समन्वयक एवं वाणिज्य विभाग के गौतम सौरभ ने भी अपने विचार साझा किये. इस कार्यशाला में विभिन्न संस्थानों के 600 से अधिक छात्र-छात्राओं और संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इसमें पटना वीमेंस कॉलेज, साइंसेज कॉलेज, मगध महिला कॉलेज, बीएन कॉलेज और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों एवं छात्रों ने सहभागिता की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel