22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा : प्रायोगिक विषयों की परीक्षा प्रवेश पत्र जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा के तहत प्रायोगिक विषयों की परीक्षा प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया है

14 और 15 मई को होगी प्रायोगिक परीक्षा

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा के तहत प्रायोगिक विषयों की परीक्षा प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया है. प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट https:// biharboardonline.org और biharboardonline.com पर जारी कर दी गयी है. प्रवेश पत्र 15 मई तक वेबसाइट पर अपलोड रहेगा. प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 14 और 15 मई को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर संचालित की जायेगी.

बोर्ड ने प्लस टू स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्राचार्य से परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. समिति की ओर से बताया गया है कि संबंधित संस्थान के प्रधान वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसमें हस्ताक्षर और मुहर लगाकर परीक्षार्थियों को मुहैया करायेंगे. परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में निर्धारित तिथि और पाली के अनुसार परीक्षा में शामिल होंगे.

बोर्ड ने कहा है कि प्रवेश पत्र केवल उन ही परीक्षार्थियों के लिए मान्य होगा जो जांच परीक्षा में उत्तीर्ण रहे हैं. जो परीक्षार्थी जांच परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे हैं, या जिनका नामांकन रद्द कर दिया गया है वैसे परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नहीं होंगे. बोर्ड ने कहा है कि दिव्यांग परीक्षार्थियों को श्रुतिलेखक की सुविधा दी जायेगी. श्रुतिलेखक के लिए परीक्षा प्रारंभ होने के एक सप्ताह पूर्व संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देना होगा. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति की हेल्पलाइन नंबर 0612 2230039 या इ मेल आइडी : [email protected] पर सूचित कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel