संवाददाता, पटना यूक्रेन के साथ-साथ विदेशों से मेडिकल में ग्रेजुएट यानी एमबीबीएस करने वाले छात्रों को इंटर्नशिप के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे. सीट फुल होने के कारण उनको पीएमसीएच में इंटर्नशिप के लिए यहां नामांकन नहीं होगा. प्राचार्य डॉ बीके चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं. उनके आदेश की कॉपी को प्राचार्य कक्ष के बाहर भी नोटिस बोर्ड में चिपकाया गया है. अपने आदेश में प्रिंसिपल ने कहा कि इंटर्नशिप के लिए अब कोई सीट रिक्त नहीं है. अत: विदेश से ग्रेजुएट छात्र राज्य के किसी अन्य निजी अथवा सरकारी मेडिकल संस्थाानों में आवेदन कर सकते हैं. यहां जितनी सीट थीं, वह भर गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है