पटना. 16 लाख रुपये के गबन के आरोप में गोपालगंज के बरौली प्रखंड के तत्कालीन प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) चुल्हन राम के खिलाफ कृषि विभाग ने जांच का आदेश दिया है. उनके खिलाफ वर्ष 2021 में प्रखंड स्तरीय रोकड़-बही, बैंक पासबुक खुद से संचालन करने, प्रभार नहीं देने का आरोप है. वे वर्तमान में छपरा के मांझी प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी हैं. कृषि निदेशालय ने कहा है कि अगर इनके खिलाफ लगे जांच प्रमाणित पाये जाते हैं तो वृहत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है