21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: तीन आभूषण कारोबारियों के यहां छापा, 70 किलो सोना, 5500 किलो चांदी देख अधिकारियों के उड़े होश!

Patna : पटना के बाकरगंज में वाणिज्य कर विभाग की अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. तीन आभूषण विक्रेताओं के यहां छापेमारी कर 70 किलो सोना और 5500 किलो चांदी बरामद की है. इन आभूषणों की कीमत 120 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. यह कार्रवाई कर चोरी की शिकायतों के बाद की गई है.

Patna : पटना के बाकरगंज में वाणिज्य कर विभाग की अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. तीन आभूषण विक्रेताओं के यहां छापेमारी कर टीम ने 70 किलो सोना और 5500 किलो चांदी बरामद की है. इन आभूषणों की कीमत 120 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. वाणिज्य कर विभाग द्वारा यह कार्रवाई कर चोरी की शिकायतों के बाद की गई है.

बेहिसाब लेन-देन की थी सूचना

वाणिज्य कर विभाग के सूत्रों के अनुसार छापेमारी में बड़े पैमाने पर बेहिसाब लेन-देन का पता चला है. छापेमारी टीम ने जब सोना-चांदी की खरीद बिल और दूसरे दस्तावेज की मांग तो तीनों कारोबारियों ने हाथ खड़े कर दिए. यह बड़ी मात्रा में चोरी का संकेत देता है. तीनों कारोबारियों ने स्वेच्छा से तुरंत 90 लाख रुपये का भुगतान किया. छापेमारी के बाद इन कारोबारियों के परिसरों को सील कर दिया गया है. टीम की कार्रवाई जारी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पर्याप्त आंकड़ा और साक्ष्य जुटाने के बाद कारवाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बाकरगंज में बड़े पैमाने पर बिना वैध बिल के सोना-चांदी का कारोबार हो रहा है. इस सूचना के बाद विभाग की विशेष शाखा ने आंकड़ा जुटाने के बाद कारवाई की है. कागजात खंगाले जा रहे हैं और स्टॉक का मिलान किया जा रहा है. सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कारवाई होगी.

इसे भी पढ़ें: Samrat Choudhary: ‘एक ने देश को लूटा तो एक ने…’, राहुल गांधी पर सम्राट चौधरी का तीखा प्रहार

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel