Bihar Politics: बिहार की राजनीति में हलचल मचाते हुए प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी जन सुराज को मजबूत करने के लिए एक बड़ा दांव चला है. शुक्रवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हिमाचल प्रदेश के पूर्व ADGP डॉ. जेपी सिंह और भोजपुरी के लोकप्रिय गायक व अभिनेता रितेश पांडे को पार्टी की सदस्यता दिलाई. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले यह कदम राज्य की सियासत में नए समीकरण गढ़ने की तैयारी का संकेत देता है.
VRS लेकर राजनीति में उतरे पूर्व IPS जेपी सिंह
हिमाचल कैडर के 2000 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी डॉ. जेपी सिंह ने समय से पहले VRS लेकर सबको चौंका दिया. 2027 में सेवानिवृत्त होने वाले सिंह ने अब बिहार की राजनीति में उतरने का निर्णय लिया है. सूत्रों के मुताबिक वे जन सुराज पार्टी के टिकट पर छपरा से चुनाव लड़ सकते हैं. कांगड़ा, चंबा, सिरमौर जैसे जिलों में SP और कमांडेंट रहते हुए प्रशासनिक दक्षता और संकट प्रबंधन में उन्होंने विशेष पहचान बनाई. यही अनुभव अब बिहार में प्रशांत किशोर के विजन को जमीन पर उतारने में सहायक हो सकता है.
भोजपुरी के युवा स्टार रितेश पांडे भी बने ‘जन सुराज’ का चेहरा
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी गायिकी और अभिनय से लोकप्रियता बटोरने वाले रितेश पांडे भी अब राजनीति में किस्मत आजमाएंगे. युवाओं में उनकी गहरी पैठ को देखते हुए जन सुराज पार्टी को उम्मीद है कि रितेश की मौजूदगी पार्टी की जनप्रियता को बढ़ाएगी. रितेश का यह कदम भोजपुरी इंडस्ट्री से राजनीति में आ रहे अन्य सितारों जैसे मनोज तिवारी और रवि किशन की याद दिलाता है.
तीसरा विकल्प बनने की रणनीति
प्रशांत किशोर बिहार में जन सुराज को तीसरे राजनीतिक विकल्प के तौर पर स्थापित करने की कवायद में जुटे हैं. वे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों को आधार बनाकर शहरी और ग्रामीण मतदाताओं को साधने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. इससे पहले भी अभिनेत्री अक्षरा सिंह समेत कई चर्चित चेहरे जन सुराज से जुड़ चुके हैं. जेपी सिंह का प्रशासनिक अनुभव और रितेश पांडे की युवा अपील के साथ जन सुराज अब नए उत्साह के साथ आगामी चुनावी मैदान में उतरने को तैयार दिख रहा है.
Also Read: पटना टू दिल्ली चलेगी अमृत भारत ट्रेन, महज इतने घंटे में यात्री पूरा करेंगे सफर, जानें किराया