23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : शहर में 10 किमी दूरी तय करने में लग रहा 25 मिनट 12 सेकेंड का समय

पटना ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी सर्वे रिपोर्ट के अनुसार शहर में 10 किमी दूरी तय करने में 25 मिनट 12 सेकेंड का समय लग रहा है, जबकि शाम छह से सात के बीच में शहर में वाहनों का दबाव सबसे अधिक होता है.

संवाददाता, पटना : पटना ट्रैफिक पुलिस ने कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस (एनसीसी उड़ान) की मदद से ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण सर्वे करवाया है. इसमें ट्रैफिक की वास्तविक स्थिति का गहराई से विश्लेषण किया गया है. सोमवार को ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सर्वे में यह सामने आया है कि हर 10 किलोमीटर की यात्रा पर एक सामान्य चारपहिया वाहन चालक को औसतन 25 मिनट 12 सेकेंड का समय लगता है और औसतन 23.95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलती है, जो अन्य भारतीय शहरों के मुकाबले काफी बेहतर और संतुलित है. इस सर्वे के लिए प्रेरणा टॉम टॉम रिपोर्ट से ली गयी, जिसमें विश्व के विभिन्न शहरों के ट्रैफिक के तुलनात्मक आंकड़े दिये जाते हैं. उनके मुताबिक देश के मुख्य शहर जैसे कोलकाता में 10 किमी की दूरी तय करने में वाहन को 35 मिनट, दिल्ली में 23 मिनट और चेन्नई में 30 मिनट लगते हैं.जे

जेपी गंगा पथ ने पटना सिटी और एम्स पहुंचना बनाया आसान

पटना ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य इस सर्वे के माध्यम से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित और सुरक्षित बनाना है. समय को और कम करने की कोशिश की जायेगी. उन्होंने बताया कि जेपी गंगा पथ बनने से जिले का सबसे बेस्ट रूट डाकबंगला से पटना सिटी गुरुद्वारा, जिसमें 33.4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार होती है. डाकबंगला से एम्स के बीच 32 किमी प्रति घंटे की रफ्तार होती है. वहीं, सबसे खराब रूट डाकबंगला से दिनकर गोलंबर है, जिसमें वाहन की रफ्तार सबसे कम 12.9 किमी प्रति घंटा होती है. इसके अलावा डाकबंगला से बैरिया बस स्टैंड जाने में वाहनों की रफ्तार 13.5 किमी प्रति घंटा रहती है.

डाकबंगला और सगुना मोड़ सेंटर मान कर 40 मार्गों का चयन

रूट सर्वे के लिए डाकबंगला और सगुना मोड़ को केंद्र में रखते हुए कुल 40 प्रमुख मार्गों का चयन किया गया. सर्वे के दौरान पटना के विभिन्न प्रमुख स्थानों, जैसे रेलवे स्टेशन (पटना जंक्शन, दानापुर स्टेशन, राजेंद्र नगर टर्मिनल आदि), पटना एयरपोर्ट, मुख्य पर्यटक स्थल (विहार म्यूजियम, गोलघर, बापू टॉवर, पटना साहिब), हॉस्पिटल (आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच, एम्स पटना), आपदा मोचन बल (राज्य और केन्द्र) आदि के आस-पास के प्रमुख मार्गों को कवर किया गया है. सर्वे की अवधि सुबह 07:00 बजे से रात 10:00 बजे तक रखी गयी है. यह सर्वे कुल 10 दिन तक प्रतिदिन किया गया, ताकि यातायात स्थिति का विस्तृत अध्ययन किया जा सके.

गुगल मैप सर्वे : सुबह सात बजे ट्रैफिक का दबाव कम

गुगल मैप से किये गये सर्वे के अनुसार डाकबंगला चौराहे से सगुना मोड़ जाने में सुबह सात बजे 30.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से महज 19 मिनट 48 सेकेंड में 10 किमी दूरी तय हो रही है. वहीं, सबसे अधिक समय शाम छह बजे लग रहा है. इस वक्त 22.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 10 किमी दूरी तय करने में 26 मिनट 24 सेकेंड का समय लग रहा है. वहीं, औसत निकाला जाये, तो 25.1 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 23 मिनट 54 सेकेंड में 10 किमी की दूरी तय हो रही है. वहीं डाकबंगला से 10 किमी दूरी तय करने में सुबह सात बजे सबसे कम 29.5 किमी की रफ्तार से 20 मिनट 3 सेकेंड का समय लगता है. वहीं, सबसे अधिक समय शाम छह बजे 21 किमी की रफ्तार से 10 किमी दूरी तय करने में 28.5 मिनट का समय लग रहा है. सगुना मोड़ से 10 किमी की दूरी तय करने में सुबह सात बजे 31.9 किमी की स्पीड से 18 मिनट 8 सेकेंड का समय लगता है. वहीं शाम छह बजे 27.2 किमी की रफ्तार से 22 मिनट 1 सेकेंड का समय लग रहा है.

व्हीकल मैप सर्वे: शाम छह से सात बजे ट्रैफिक का दबाव अधिक

व्हीकल मैप से किये गये सर्वे के अनुसार डाकबंगला चौराहे से सगुना मोड़ जाने में सुबह सात बजे 37.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से महज 16 मिनट में 10 किमी दूरी तय हो रही है. वहीं, सबसे अधिक शाम छह बजे 17.1 किमी की रफ्तार से 10 किमी दूरी तय करने में 35 मिनट 12 सेकेंड का समय लग रहा है. वहीं औसत निकाला जाये, तो 22.8 किमी की रफ्तार से 26 मिनट 18 सेकेंड में प्रति 10 किमी का समय लग रहा है. वहीं, डाकबंगला से 10 किमी दूरी तय करने में सुबह सात बजे सबसे कम 33.40 किमी की रफ्तार से महज 17 मिनट 96 सेकेंड का समय लगता है. वहीं, सबसे अधिक समय दोपहर 12 बजे 14.10 किमी की रफ्तार से 10 किमी दूरी तय करने में 42.53 मिनट का समय लग रहा है. वहीं, रात 9 बजे भी 15 किमी की स्पीड से 39 मिनट 82 सेकेंड में 10 किमी दूरी तय हो रही है. सगुना मोड़ से 10 किमी की दूरी तय करने में सुबह सात बजे 53.71 किमी की स्पीड से 11 मिनट 17 सेकेंड का समय लगता है. वहीं शाम छह से सात बजे सबसे अधिक दबाव रहता है. 13.41 किमी की रफ्तार से 44 मिनट 73 सेकेंड का समय लग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel