संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा 2025 की तिथि जारी कर दी गयी है. भाषा विषय की परीक्षा 25 व 26 अप्रैल को निर्धारित की गयी है. परीक्षा को लेकर समिति ने बुधवार को वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com/ पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आइटीआइ उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा के विषय हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू में से किन्हीं दो विषयोें की परीक्षा में अभ्यर्थियों को शामिल होना होगा. प्रत्येक परीक्षा की अवधि तीन घंटे 15 मिनट होगी, जिसमें 15 मिनट का कूल ऑफ टाइम शामिल है. परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने से पहले प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है