मसौढ़ी . बिहटा सरमेरा स्टेट हाइवे-78 को पुनपुन के घुड़दौर के पास बिजली नहीं रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर बुधवार की दोपहर जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. इस वजह से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. ग्रामीणों का आरोप था कि पुनपुन प्रखंड के रसूलपुर गांव में एक सप्ताह से बिजली का ट्रांसफार्मर जला है. इसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारी को कई बार सूचना दी गयी, बावजूद आज तक कोई अधिकारी देखने तक नहीं आया. बिजली विभाग के जेइइ ग्रामीणों का फोन भी रिसीव करना मुनासिब नहीं समझते.
ग्रामीणों का कहना था कि गांव बिजली नहीं रहने के कारण पानी के लिए हाहाकार मंचा हुआ है, वहीं धान रोपनी कार्य में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक बिजली विभाग के कोई अधिकार नहीं आयेंगे तब तक सड़क जाम नहीं हटेंगे. इधर जाम की सूचना पाकर पुनपुन पुलिस मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे बाद आश्वासन दिलाकर जाम समाप्त करायी.फतुहा में ट्रेन से कटकर वृद्ध की गयी जान
फतुहा. रेल पुलिस फतुहा ने स्टेशन के पश्चमी छोर पर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के समीप रेल लाइन किनारे से वृद्ध का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान फतुहा स्टेशन रोड सूर्यामिल निवासी इंद्रदेव प्रसाद (65 वर्ष) के रूप में हुई. रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आसपास के लोगों द्वारा सूचना मिली कि रेलवे ओवरब्रिज के समीप रेल लाइन किनारे एक वृद्ध का शव पड़ा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है