संवाददाता, पटना : एसटीएफ व दीघा थाना की पुलिस की गिरफ्त में आया जयकांत अवैध शराब के कारोबार का माफिया है. यह पटना व वैशाली जिले के दियारा से शराब की खेप पटना लाकर सप्लाइ करता था. शराब का यह बड़ा सिंडिकेट चलाता था और इससे इसने करोड़ों रुपये भी अर्जित किये हैं. पुलिस को इसकी तलाश कई दिनों से थी. बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार जयकांत के साथ ही सहयोगी विशाल कुमार और उसके दाे बाउंसर संताेष कुमार व राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जयकांत मूल रूप से चाैक थाना के बागलाेदन गली का रहने वाला है. जबकि विशाल कुमार खाजेकलां के मीरगुलाबी का, संतोष कुमार सिंह ब्रह्मपुर के उमेदपुर का और राजकुमार सिंह भोजपुर के धोबड़ा का रहने वाला है. जयकांत पर हत्या, रंगदारी, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट व उत्पाद अधिनियम के तहत 37 केस दर्ज हैं.
सहयोगियों के साथ भेजा गया जेल
जयकांत शराब का अवैध रूप से कारोबार करता है. इसकी अदावत पटना सिटी के अशोक राय के साथ चलती है. दोनों के बीच कई बार भिड़ंत हो चुकी है. अब तक दोनों पक्षों से पांच लोगों की हत्या हो चुकी है. जयकांत ने दो शादियां कर रखी हैं. जब जेल जाता है तो महिलाएं ही शराब के धंधे को संभालती हैं. गिरफ्तार राजकुमार व संतोष पूर्व सैनिक हैं. बरामद राइफल व गोली इन दोनों की है. राइफल का लाइसेंस जम्मू-काश्मीर से निर्गत है.
पीरबहोर पुलिस ने शराब माफिया राजेश राय को किया गिरफ्तार
पीरबहोर थाने की पुलिस ने मुसल्लहपुर हाट करगिल गली में छापेमारी की और शराब माफिया राजेश राय को गिरफ्तार कर लिया. वह मूल रूप छपरा के सब्बलपुर का रहने वाला है. इसके पास से 18 लीटर देसी शराब बरामद की गयी है. राजेश के खिलाफ में पीरबहोर थाने में उत्पाद अधिनियम से जुड़े छह केस दर्ज हैं. यह पहले भी कई बार जेल जा चुका है. जमानत पर छूटने के बाद यह फिर से शराब के धंधे में लग जाता है. पुलिस को सूचना मिली कि यह किसी को शराब की डिलीवरी देने के लिए आया हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है