संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में नये सत्र में नामांकन लेने वाली छात्राएं अब हॉस्टल के लिए आवेदन कर सकती हैं. छात्राओं के लिए नोटिस जारी किया है. नोटिस में जानकारी दी गयी है कि छात्रावास में सीट लेने के लिए छात्राएं कॉलेज के प्रशासनिक भवन के फर्स्ट फ्लोर कमरा संख्या 107 से फॉर्म ले सकती हैं. फॉर्म लेने के लिए छात्राओं को अपनी नामांकन रसीद की फोटोकॉपी लाना अनिवार्य होगा. फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 10 जुलाई रखी गयी है. बता दें कि कॉलेज में बने हॉस्टल में 80 सीटें हैं. अभी इसमें सेकेंड और थर्ड इयर की छात्राएं रह रही हैं. ऐसे में जितनी बची हुई सीटें हैं, उसी में हॉस्टल की सीटें छात्राओं को मिलेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है