23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू नेता मनीष वर्मा ने कहा- कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी, पढ़िए रूपौली चुनाव परिणाम पर क्या कहा..

जदयू के नवचयनित राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि रूपौली उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार की हार की सूचना मिलने पर कहा कि जानकर बहुत दुख हुआ

जदयू के नवचयनित राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में जदयू पूरी तरह स्वीप करेगा. कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी हैं. अगले एक वर्ष में जदयू पूरी ताकत से बिहार में आगे बढ़ेगा. रूपौली उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार की हार पर उन्होंने कहा कि जानकर दुख हुआ, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाया था इसलिये पटना शनिवार को आया. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगा रहता है, लेकिन मन से कभी भी नहीं हारेंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि जदयू खत्म हो गया और समाप्त हो गया, उनके लिये यह संदेश है कि जदयू खत्म नहीं हुआ, जदयू पूरे बिहार में छा जायेगा. मनीष वर्मा ने यह बातें शनिवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में अपने अभिनंदन समारोह के दौरान कहीं.

ये भी पढ़ें.. NEET Paper Leak: NEET पेपर लीक मामले में जांच तेज, सीबीआइ दफ्तर में आमने-सामने बिठा कर हुई पूछताछ

वे राष्ट्रीय महासचिव का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार राजधानी पटना पहुंचे थे.मनीष वर्मा ने नई दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने भी कहा है कि हमें राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होना है. इस दिशा में मजबूती से काम करेंगे. मनीष वर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी हैं. लोकसभा चुनाव दौरे में कार्यकर्ताओं से मिलने का मौका मिला. इसमें सभी जाति, वर्ग और धर्म के लोग हैं. जदयू एक खास जाति की पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अंबेडकर, डॉ राममनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर के विचारों पर हमारी पार्टी चलती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सांसद रहने के दौरान जो बातें संसद में कहीं बिहार में सत्ता में आने के बाद उन्हें जमीन पर उतारने का काम किया.

ये भी पढ़ें..नेपाल की बारिश से बिहार के एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में, मुख्यालय से टूटा संपर्क…

हर कार्यकर्ता है मजबूत सिपाही

मनीष वर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जब कार्यकर्ताओं से मिले तो वे खुश थे और कुछ कार्यकर्ता कहते थे कि हमें कुछ नहीं मिला. उनसे हमने कहा कि हरेक कार्यकर्ता मजबूत सिपाही है. बिहार में 2005 से मुख्यमंत्री का शासन है इसका कर्णधार हमारे कार्यकर्ता हैं. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के हाथों को इतना मजबूत किया है कि हमारी पार्टी 18 साल से शासन में है. बिहार के लोग चैन से जी रहे हैं उसमें कार्यकर्ताओं की भूमिका है. चुनाव कोई पार्टी नहीं लड़ती है बल्कि कार्यकर्ता लड़ता है. चुनाव एक-एक कार्यकर्ता लड़ता है. क्षेत्र में कार्यकर्ता ही लड़ता है, हार होती है तो सबका चेहरा मायूस हो जाता है, जीत होते ही सभी खुश हो जाते हैं.

2025 की तैयारी में जुटें पार्टी कार्यकर्ता

प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मनीष वर्मा को पदभार ग्रहण करने के बाद अभिनंदन करने के बाद कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर संगठन को विस्तार देने के लिए उनकी अहम भूमिका होगी. पार्टी का मिशन 2025 है. इसकी तैयारी के लिए सभी जदयू नेता जुट जायें. रूपौली उपचुनाव परिणाम पर उन्होंने कहा कि पूर्णिया जिला के साथियों से फीडबैक ले रहे हैं, यदि कहीं कमी होगी तो आगे दूर करेंगे. लोकसभा चुनाव के दौरान करीब 177 विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए की बढ़त रही. बिहार की जनता जो चाहती है उसका स्पष्ट संकेत दे दिया है. आगे एनडीए जिन सीटों पर लड़ेगी वहां की चुनाैतियों को दूर कर चुनाव को फतह करेंगे. इस मौके पर संजय सिंह उर्फ गांधी जी, नवीन आर्या सहित अन्य जदयू नेता मौजूद रहे.

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel