बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है. राजनीतिक दलों के द्वारा रमजान के महीने में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. इस दौरान कई सियासे मुद्दे भी सुर्खियों में बने रहे थे. अब ईद के दिन पटना के गलियारे में नेताओं की मुलाकात से राजनीति गरमायी है. जदयू MLC गुलाम गौस सुबह-सुबह राबड़ी आवास पहुंच गए. लालू यादव से उन्होंने मुलाकात की. जिसके बाद सियासी गलियारों में कयास लगाने शुरू हो गए. जदयू नेता ने इस मुलाकात की वजह भी बतायी है.
मुलाकात से गरमायी सियासत
ईद के दिन जब जदयू के विधान पार्षद गुलाम गौस राबड़ी आवास पहुंचे और राजद सुप्रीमो लालू यादव से उन्होंने मुलाकात की तो लोग इस मुलाकात के अलग-अलग मायने निकालने लगे. दरअसल, इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है और हर एक दल की गतिविधियों पर भी लोगों की नजरें रहती हैं. इस बीच जब जदयू नेता ने लालू यादव से जाकर मुलाकात की तो इस मुलाकात की भी चर्चा शुरू हो गयी. लेकिन खुद जदयू नेता ने इस मुलाकात की वजह को सामने रखकर तमाम अटकलों को खारिज किया है.
गुलाम गौस ने अटकलों को खारिज किया
राबड़ी आवास से बाहर निकलने पर जदयू एमएलसी ने कहा कि त्योहार में आपसी मुलाकात का दौर शुरू से चलता रहा है. ईद हो या होली या दशहरा. इस दिन आपस में मुलाकात होते ही हैं और मिल-जुलकर ही त्योहार हमलोग मनाते हैं. रमजान मोहब्बत और आपसी भाईचारे का त्योहार है. उन्होंने कहा कि जेपी आंदोलन से ही सब राजनीति में आए हैं. लोहिया कहते थे राजनीति में मतभेद भले ही हो पर मनभेद नहीं होना चाहिए.