23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू ने Exit Poll को बताया सच्चाई के करीब, नीतीश के वोट बैंक का इंटैक्ट रहने का दावा

Exit Poll: जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़े सच्चाई के करीब है. बेशक ये नरेंद्र मोदी का वोट है, लेकिन नीतीश कुमार का वोट बैंक टूटा नहीं है, वो वोट बैंक इंटैक्ट है.

Exit Poll: पटना. एग्जिट पोल के आंकड़े आने के बाद एक ओर जहां मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हो गये हैं, वहीं अब आंकड़ों पर बिहार में सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है. सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी जेडीयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी ने एग्जिट पोल को सच्चाई के करीब बताया है. राजद को लग रहा था कि वो इस बार15-20 सीट जीतेगी, इसलिए एग्जिट पोल को नकार रहे. रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि जदयू की बिहार में सीटें कम नहीं होंगी. एक दो सीट के लिए मैं नहीं कह सकता, लेकिन पिछले चुनाव की तरह ही नतीजे रहेंगे. जेडीयू की सीटें कम नहीं हो रही हैं.

बीजेपी का मिला है सवर्ण वोट

अशोक चौधरी ने कहा कि एग्जिट पोल में जो आंकड़े आये हैं वो एनडीए के हैं. ये बीजेपी या किसी कैंडिडेट का वोट नहीं है. उन्होंने कहा कि बेशक ये नरेंद्र मोदी का वोट है, लेकिन जो कहते हैं कि नीतीश जी का वोट बैंक टूटा है, उन्हें बता दूं, नीतीश जी का वोट बैंक इंटैक्ट है. नीतीश कुमार का महादलित, अतिपिछड़ा, बीजेपी का सवर्ण वोट मिला है. नीतीश कुमार की वजह से एनडीए का वोट बैंक मजबूत हुआ है. इस चुनाव से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि बिहार में नीतीश एक फैक्टर हैं.

Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा

‘इंडिया गठबंधन के पास नहीं है कोई नेता’

इधर, जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा कहा कि जनता को मालूम है कि ‘इंडि’ गठबंधन के पास न नेता है, न नीति है और न नियत है. सशक्त सरकार और सशक्त नेतृत्व की महत्वकांक्षा एनडीए ही पूरा करेगा. उन्होंने कहा कि चार जून को सब कुछ सामने आ जाएगा. दूसरी ओर भाजपा की प्रवक्ता पूनम सिंह कहती हैं कि एग्जिट पोल विभिन्न एजेंसियां अपने -अपने तरीके से कराए होंगे, जिसे मैं नकार नहीं रही हूं. यह उन एजेंसियों का कार्य है, लेकिन यह भी सत्य है कि एनडीए जिस लक्ष्य को लेकर चुनाव के पहले बात कर रहा था, आज भी वही बोल रहा है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel