संवाददाता, पटनाजेइइ एडवांस्ड 2025 का आयोजन 18 मई को होगा. इसके लिए एडमिट कार्ड सोमवार की सुबह 10 बजे जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और जेइइ एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. जेइइ एडवांस्ड में राज्य के 15,476 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. जेइइ एडवांस्ड के लिए नौ जिलों में भोजपुर, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, रोहतास जिलों में सेंटर बनाये गये हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली शिफ्ट नौ से 12 बजे तक व दूसरी शिफ्ट 2:30 बजे से 5:30 बजे तक चलेगी.
पर्स और हैंडबैग जैसी वस्तुएं प्रतिबंधित
एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर एनटीए से संपर्क कर सकते हैं. जेइइ एडवांस्ड 2025 के दौरान उम्मीदवारों को कुछ वस्तुओं को साथ ले जाने की अनुमति है, जबकि कई चीजें सख्त रूप से प्रतिबंधित हैं. परीक्षा केंद्र में उम्मीदवार केवल प्रवेश पत्र, एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आइडी, स्कूल/कॉलेज आइडी या ड्राइविंग लाइसेंस) और पेंसिल ही साथ ले जा सकते हैं. इसके अलावा किसी भी अतिरिक्त वस्तु को अनुमति नहीं दी जायेगी. वहीं, स्मार्ट या डिजिटल घड़ियां, पेजर, मोबाइल फोन, लॉग टेबल, ब्लूटूथ डिवाइस, पाउच, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, पर्स और हैंडबैग जैसी वस्तुएं पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं. इन वस्तुओं को परीक्षा केंद्र में लाना न सिर्फ नियमों के विरुद्ध है, बल्कि इससे आपकी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति भी रद्द हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है