संवाददाता, पटना आइआइटी कानपुर विदेशी नागरिकों और ओसीआइ, पीआइओ उम्मीदवारों के लिए जेइइ एडवांस 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सात अप्रैल से शुरू करेगा. आइआइटी एडवांस्ड की वेबसाइट jeeadv.ac.in. पर दिये गये अपडेट के अनुसार, जेइइ एडवांस 2025 के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि दो मई है. विदेशी नागरिकों के लिए जेइइ एडवांस 2025 आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि पांच मई है. विदेशी उम्मीदवार और ओसीआइ, पीआइओ उम्मीदवार, जिन्होंने 12वीं कक्षा तक की शिक्षा पूरी कर ली है, वे आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आवेदकों के लिए जेइइ मेंस स्कोर अनिवार्य नहीं है. विदेशी नागरिकों के उम्मीदवारों को आवंटित सीटें प्रत्येक पाठ्यक्रम में कुल सीटों की संख्या के 10% के साथ अतिरिक्त हैं. जेइइ एडवांस की प्रवेश परीक्षा 18 मई को होनी है. एनटीए जेइइ मेंस 2025 सत्र-2 की परीक्षाएं दो से नौ अप्रैल को आयोजित करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है