24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेइइ एडवांस्ड : अभ्यर्थी बोले-पहला पेपर रहा सरल, दूसरे को हल करने में लगा समय

देश के 23 आइआइटी में एडमिशन के लिए रविवार को जेइइ एडवांस्ड का दो पालियों में आयोजन हुआ.

संवाददाता, पटना

देश के 23 आइआइटी में एडमिशन के लिए रविवार को जेइइ एडवांस्ड का दो पालियों में आयोजन हुआ. इसके लिए शहर के 23 केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा हुई. सुबह नौ बजे से 12 बजे और दोपहर 2:30 से 5:30 बजे में दो शिफ्ट में परीक्षा हुई. करीब 90 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी उपस्थित हुए. सुबह के सत्र से परीक्षा देकर निकले विद्यार्थियों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार का पेपर थोड़ा परेशान करने वाला था, मैथ के सवाल कठिन थे. केमिस्ट्री के कुछ प्रश्न ही सामान्य रहे. फिजिक्स कठिन था. तीन घंटे में कई प्रश्नों को स्टूडेंट्स ने हल किया. निगेटिव मार्किंग के कारण कई प्रश्नों को स्टूडेंट्स ने छोड़ दिया. रिजल्ट दो जून को जारी हो जायेगा. एडवांस्ड में टॉप रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स का आइआइटी में एडमिशन होगा. परीक्षा में काफी सख्ती बरती गयी. बिहार में भी इस टेस्ट के लिए अलग-अलग नौ शहरों में 40 से अधिक सेंटर बनाये गये थे. पटना में सबसे अधिक 23 सेंटर बनाये गये थे. बिहार में पटना सहित नौ शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. पटना के साथ-साथ आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, रोहतास जिलों में जिलों में परीक्षा आयोजित की गयी. सेंटरों पर 15,476 स्टूडेंट्स को इसमें शामिल होना था.

सेकेंड पेपर रहा लेंदी:

एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि दूसरी पाली का पेपर लेंदी रहा. पेपर में केमिस्ट्री पूरी तरह से कैलकुलेटिव रही. फिजिक्स और मैथ्स का डिफिकल्टी लेवल थोड़ा अच्छा रहा. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष हुए बदलावों में सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों की संख्या का रहा. इस वर्ष दोनों पेपर में 48-48 प्रश्न आये. इसमें तीनों विषयों के 16-16 प्रश्न आये. कुल पेपर 180-180 अंकों का ही रहा, यानी अधिकतम अंक 360 ही रहेंगे. गत वर्ष दोनों पेपर में 17-17 सवाल पूछे गये थे.

पेपर पैटर्न पेपर-1

पेपर-1 में सेक्शन-1 में सिंगल च्वाइस के 4, जिनमें अंक प्लस 3 और -1 थे. वहीं, सेक्शन 2 में मल्टीपल च्वाइस के तीन सवाल थे, जिनमें अंक प्लस 4 और माइनस 2 थे, सेक्शन 3 में 6 सवाल थे जो कि नो नेगेटिव थे. प्रत्येक प्रश्न का पूर्णांक 4 था. सेक्शन 4 में मैच द कॉलम के 3 सवाल थे, जिनके अंक प्लस 4 और माइनस 1 थे.

पेपर पैटर्न पेपर-2

पेपर-2 सेक्शन 1 में सिंगल च्वाइस के चार सवाल थे, जिनमें अंक प्लस 3 और -1 थे. वहीं सेक्शन 2 में मल्टीपल च्वाइस के चार सवाल थे जिनमें अंक प्लस 4 और माइनस 2 थे, सेक्शन 3 में इंटीजर टाइप 8 सवाल थे जो कि नो नेगेटिव थे. इनमें प्रत्येक सवाल के पूर्णांक 4 थे.

मैथ और फिजिक्स ने फंसाया

एग्जाम दे कर निकलने वाले स्टूडेंट्स ने बताया कि टेस्ट में अधिकांश प्रश्न आसान थे. लेकिन मैथ के सवाल और फिजिक्स के सवाल ने उलझा कर रख दिया. मैथ के सवाल काफी लेंदी थे, तो फिजिक्स के सवाल थोड़े कठिन थे. वहीं कुछ परीक्षार्थियों को केमिस्ट्री के सवाल आसान लगे. वैसे परीक्षा देकर निकलने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए मैथ और फिजिक्स के सवाल ज्यादा कठिन लगे. कुछ ने केमिस्ट्री के सवाल को भी कठिन बताया. आइओएन डिजिटल जोन से एग्जाम देकर निकलने वाले अनुपम ने कहा कि मैथ व फिजिक्स के सवाल टाइम टेकिंग थे. न्यूमेरिकल सवाल ने परेशान किया. ओवरऑल प्रश्न बेहतर थे. केमिस्ट्री कैलकुलेटिव रही

रिस्पॉन्स शीट वेबसाइट पर 22 मई शाम पांच बजे जारी की जायेगी

:

आइआइटी कानपुर जेइइ एडवांस्ड उम्मीदवारों की आंसर शीट, रिस्पॉन्स शीट वेबसाइट पर 22 मई शाम पांच बजे जारी की जायेगी. आंसर-की 26 मई सुबह 10 बजे जारी की जायेगी. प्रोविजनल आंसर-की पर फीडबैक और कमेंट्स 27 मई सुबह 10 बजे तक दर्ज करवा सकते हैं. फाइनल आंसर-की और रिजल्ट दो जून सुबह 10 बजे जारी कर दी जायेगी. आइआइटी व एनआइटी में एडमिशन प्रक्रिया पांच जून से शुरू हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel