संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सात, आठ और नौ अप्रैल को होने वाली जेइइ मेन सत्र-2 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इससे पहले 29 मार्च को एजेंसी ने दो, तीन और चार अप्रैल के लिए निर्धारित परीक्षाओं का प्रवेश पत्र जारी किया था. वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जेइइ मेन सत्र-2 का आयोजन दो अप्रैल से हो रहा है और अंतिम परीक्षा नौ अप्रैल को होगी. दो, तीन, चार और सात अप्रैल को परीक्षा दो शिफ्टों में पेपर -1 (बीइ, बीटेक) के लिए होगी. हालांकि आठ अप्रैल को पेपर-1 की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जायेगी. एनटीए नौ अप्रैल को पेपर-2 के लिए केवल पहली शिफ्ट में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा आयोजित करेगा. यदि जेइइ मेन एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार के विवरण, फोटो या हस्ताक्षर में कोई विसंगति है, तो सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है