21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीविका दीदियों ने जीविका बीपीएम के खिलाफ निकाला पैदल मार्च

patna news: दुल्हिनबाजार. प्रखंड क्षेत्र की जीविका दीदियों ने मंगलवार को जीविका बीपीएम की मनमानी व गलत रवैये के खिलाफ पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया.

दुल्हिनबाजार. प्रखंड क्षेत्र की जीविका दीदियों ने मंगलवार को जीविका बीपीएम की मनमानी व गलत रवैये के खिलाफ पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार एक ओर राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जीविका समूह नामक संस्थाएं चला रही है तो दूसरी ओर जीविका दीदियों द्वारा जीविका कर्मियों के खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. ताजा मामला दुल्हिनबाजार का है. जहां मजीविका दीदियों ने अपने ही बीपीएम रंजीता कुमारी के रवैये से नाराज होकर पैदल मार्च निकाला. मार्च राजीपुर गांव से चलकर काब, हरेरामपुर, सदावह, बाड़ी चक व सेल्हौरि गांव से होते हुए दुल्हिनबाजार प्रखण्ड कार्यालय पहुंचा. इस दौरान जीविका दीदियों ने जीविका बीपीएम रंजीता कुमारी मुर्दाबाद के नारा लिखी तख्ती लेकर चल रही थी. साथ ही बीपीएम मुर्दाबाद के नारेबाजी भी कर रही थी. वहीं उन जीविका दीदियों ने दुल्हिन बाजार प्रखण्ड कार्यालय पहुंचकर बीपीएम के खिलाफ लिखित शिकायत की है. जिसमें लिखा की बीपीएम का रवैया ठीक नहीं है. वह मनमानी करती है जीविका दीदियों को परेशान करती है. विरोध करने पर आनन्द सीएलएफ में कार्यरत जीविका दीदियों को सस्पेंड करने व झूठी चोरी का इल्जाम लगाकर बर्बाद करने की धमकी बीपीएम रंजीता कुमारी द्वारा दी जाती है. वहीं जीविका दीदियों ने बीपीएम रंजीता कुमारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है. मौके पर पूजा देवी, रंजू देवी, ललिता देवी, कंचन देवी, निर्मला देवी, इंदु कुमारी व अनिता देवी सहित अन्य जीविका दीदियां मौजूद थी. इस सम्बंध में दुल्हिन बाजार बीडीओ पंकज कुमार दीक्षित ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel