मसौढ़ी. पुनपुन के केवड़ा थाना स्थित निर्माणचक गांव के चन्द्रशेखर सिंह के बंद घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने कमरे में रखा चार हजार नकदी व आभूषण के अलावा कीमती कपड़े को लेकर फरार हो गये. बता दें कि चन्द्र शेखर सिंह सपरिवार विगत तीन वर्षों से झारखंड के जमशेदपुर में रहते हैं. कभी कभार अपने गांव आते-जाते हैं. पिछली बार बीते तीन माह पूर्व वे अपने घर आये थे. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने कब ताला तोड़कर सामान लेकर चले गये है, जिसकी जानकारी हमें नहीं है. इधर घर का अंबाला टूटा देख आसपास के लोगों ने जब इसकी खबर उन्हें दी तो वे सोमवार की सुबह जमशेदपुर से घर पहुंचे और कमरे में रखा बक्सा टूटा पाया और उसमें रखा सामान गायब पाया. इसके बाद उन्होंने केवडा थाना पहुंच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी.
गार्ड पर अंगूठी चोरी करने का आरोप, प्राथमिकी
पटना सिटी. अगमकुआं थाना के बापू परीक्षा परिसर में गार्ड के पास जमा अंगूठी चोरी करने की शिकायत आदित्य राज ने दर्ज करायी है. आशियाना रामनगरी मोड़ निवासी आदित्य ने पुलिस को बताया है कि वो नीट की चार मई को परीक्षा में शामिल होने के लिए बापू परीक्षा परिसर गया था. जहां भूलवश सोने की अंगूठी पहन चला गया था. इस दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मी को अंगूठी रखने को दिया था. परीक्षा देकर जब बाहर निकला, तो वो सुरक्षाकर्मी नहीं दिखा. सीसीटीवी में सुरक्षाकर्मी सोने की अंगूठी ले जाते हुए दिखा. सुरक्षाकर्मी का गार्ड का नाम रवि रंजन पता घोसी जहानाबाद बताया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है