मनेर
. थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव में रविवार की देर रात को चोरों ने एक घर में घुसकर छह लाख रुपये के सोना-चांदी के गहने सहित दस हजार रुपये की चोरी कर ले गये. इस मामले में पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत कर गुहार लगायी है. बताया जाता है कि सादिकपुर गांव निवासी महेश राय के घर में रविवार की देर अज्ञात चोर घुस गये. उसके बाद चोरों घर के अंदर रखे करीब 6 लाख रुपये के गहने एवं 10000 रुपए नकद की चोरी कर ले गये हैं. वहीं चोरी के दौरान चोरों ने घर में घुसने के बाद सोए लोगों के कमरे की कुंडी बाहर लगा दिए थे. उसके बाद आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसकी भनक घर वालों को नहीं लगी. सुबह लोग नींद से जगे तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाया. पड़ोस के लोगों को आवाज देकर घर के दरवाजे को खुलवाया तो घर में रखे अलमीरा, बक्सा का लॉकर टूटा हुआ पाया. साथ ही समान गायब व बिखरा देखा. जिसके बाद पीड़ित ने मनेर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच करने के लिए जुटी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है