22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली के व्यवसायी के घर से आठ लाख के गहने व दो लाख कैश की चोरी

उत्तरी कृष्णापुरी के गांधी पथ स्थित वैशाली एनक्लेव के एक फ्लैट में शातिरों ने करीब 8 लाख के गहने और 2 लाख कैश की चोरी की है.

संवाददाता, पटना उत्तरी कृष्णापुरी के गांधी पथ स्थित वैशाली एनक्लेव के एक फ्लैट में शातिरों ने करीब 8 लाख के गहने और 2 लाख कैश की चोरी की है. यह फ्लैट अभिषेक वत्स का है. अभिषेक दिल्ली में व्यवसायी हैं. उनकी मां विनीता मिश्रा इस फ्लैट में रहती हैं. होली के मौके पर विनीता मधुबनी स्थित अपने गांव चली गयी थीं. इधर बुधवार की देर रात बदमाशों ने इनके घर को खंगाल दिया. चोरों ने फ्लैट का ताला तोड़ने के बाद कमरों की अलमारी, लॉकर और वार्डरोब का लॉक तोड़कर चोरी करीब आठ लाख के गहने और 2 लाख कैश की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही अभिषेक के साले और पेशे से शिक्षक सुधीश कर्ण मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पाटलीपुत्र थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अपार्टमेंट का कैमरा खराब, गार्ड को आ गयी थी नींद पाटलीपुत्र थाने की पुलिस मौके पर पहुंच जांच की. अपार्टमेंट में दो गार्ड हैं. रात में जिस गार्ड की ड्यूटी थी उससे पूछताछ की गयी. गार्ड ने कहा कि उसे नींद आ गयी थी और वह सो गया. सुबह उसे अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि चोरी हो गयी है. अपार्टमेंट में कैमरा लगा हुआ है लेकिन वह खराब है. पुलिस गांधी पथ के अन्य सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel