फतुहा . पटेल नगर सोनारु धर्म काटा के पीछे स्थित पूर्व पोस्टमास्टर नवलकिशोर वर्मा के मकान में चोरों ने ताला तोड़कर तीन लाख के जेवर और 80 हजार नकद की चोरी कर ली . घटना उस वक्त हुई जब घर के मुखिया एनकेवर्मा की तबीयत बिगड़ने के कारण बुधवार की शाम पूरा परिवार उन्हें अस्पताल लेकर पटना गया था.
गृहस्वामी के पुत्र दीपक कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को उनके पिता को अचानक हार्ट अटैक आ गया था. आनन-फानन में वे घर में ताला लगाकर उन्हें इलाज के लिए पटना अस्पताल ले गये. घर सूना था और चोरों ने इसी का फायदा उठाया. शुक्रवार दोपहर करीब दस बजे दीपक कुमार को दूधवाले से पता चला कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है, तो वे तुरंत वापस आए.घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि सामान बिखरा हुआ था और अलमारी से नकद 80 हजार रुपये नगद और परिवार के कीमती गहने गायब थे. उन्होंने बताया कि चोरों ने मुख्य दरवाजे और अंदर एक कमरे का ताला तोड़ घर के तीन कमरों को खंगाल डाला. जो भी ज्वेलरी अलमारी में रखी थी, जिसमें उनकी मां और भाभी के लगभग तीन लाख से ज्यादा रुपये के सोने के जेवर और 80 हजार रुपए थे, वे सब चोर अपने साथ ले गये. दीपक ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलते ही फतुहा थाने की पुलिस बल मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है