पटना. दीघा थाने के रेलवे कॉलोनी परशुराम सिह पथ में रहने वाले अधिवक्ता प्रमोदानंद झा के आवास से बदमाशों ने लाखों रुपये कीमत के जेवर और 15 हजार नकद की चोरी कर ली. इस संबंध में उन्होंने दीघा थाने में केस दर्ज करा दिया है. लेकिन इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बताया जाता है कि चोर उनके आवास में घुसे और चोरी करके निकल गये. लेकिन इसकी भनक तक नहीं लगने दी. जबकि अधिवक्ता व उनका पूरा परिवार घर में ही था. रात में जब बिजली कटी तो उनकी नींद खुली और वे मोबाइल फोन खोजने लगे. लेकिन मोबाइल फोन नहीं मिला. इसी बीच बिजली आ गयी तो उन्होंने आलमीरा को खुला देखा और उसमें रखे दो ब्रीफकेश में रखे कपड़े बाहर बरामदा में फेंका हुआ पाया. साथ ही आलमीरा में रखा 15 हजार नकद व लाखों रुपये कीमत के गहने, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच व अन्य सामान गायब थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है