Bihar Kidnapping News: बिहार के मधुबनी में फेमस डॉक्टर के बेटे को अगवा करने की कोशिश की गयी. लेकिन डॉक्टर की गाड़ी के ड्राइवर की सूझबूझ ने अपहरणकर्ताओं के मंसूबे पर पानी फेर दिया. डॉक्टर का ड्राइवर चार बदमाशों से अकेला भिड़ गया. बदमाशों ने उसकी आंख को जख्मी भी किया लेकिन ड्राइवर डटा रहा और बच्चा बाल-बाल बच गया. इस घटना से एकतरफ जहां सनसनी फैली हुई है तो दूसरी तरह ड्राइवर की बहादुरी की भी चर्चा चारो तरफ है.
स्कूल के गेट से अगवा करने का प्रयास
सुबह-सुबह झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के सामने मुख्य सड़क पर यह घटना हुई. प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सत्यदेव के बेटे को अगवा करने चार नकाबपोश अपराधी बोलेरो लेकर पहुंचे थे. अपहरणकर्ता घात लगाकर बैठे थे और डॉक्टर के बेटे के आने का इंतजार कर रहे थे.
ALSO READ: बिहार के सारण में बच्चों के विवाद में हिंसक झड़प, 5 जख्मी पटना रेफर, पुलिस कर रही कैंप
नकबापोश 4 अपराधी घात लगाकर बैठे थे
रोज की तरह जब डॉक्टर का बेटा कार्तिक अपनी कार से पहुंचा. स्कूल की मेन गेट पर जैसे ही वह पहुंचा तो नकाबपोश 4 अपराधी उसे जबरन अपनी गाड़ी में खींचने लगे.
डॉक्टर के बेटे को गाड़ी में खींचने लगे, भिड़ गया ड्राइवर
अपराधी बच्चे को अपनी कार में खींच रहे थे. जब डॉक्टर की गाड़ी के ड्राइवर ने नजारा देखा तो वो समझ गया कि बच्चे को अगवा करने का प्रयास हो रहा है. चालक ने अपराधियों की कोशिश को नाकाम कर दिया. वह बदमाशों से उलझ गया. वहीं पर हाथापाई शुरू हो गयी. अपराधी बच्चे को ड्राइवर के हाथ से छीनने की कोशिश करने लगा और इस क्रम में ड्राइवर की आंख पर उसने हमला किया. लेकिन चोट खाकर भी ड्राइवर हार नहीं माना और भिड़ा रहा.
बच्चा भागकर स्कूल कैंपस में घुस गया, भागे बदमाश
ड्राइवर और अपराधियों में हाथापाई चल रही थी. इस बीच बच्चा भागकर स्कूल कैंपस में चला गया. वहीं जब बीच रोड़ पर हो रहे तमाशे को देख भीड़ जुटने लगी तो बदमाश अपनी बोलेरो कार में बैठकर भाग निकले. सिल्वर रंग की बोलेरो से बदमाश आए थे.
पुलिस ने CCTV खंगाला
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. सीसीटीवी को खंगाला गया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस गहन छानबीन में लगी है. सीसीटीवी में अपराधियों का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है. सभी अपराधी सिल्वर बोलेरो में आए थे.
डॉक्टर बोले- फिरौती के लिए हुई होगी घटना
वहीं बच्चे के पिता डॉ. सत्यदेव ने कहा कि उनकी रंजिश किसी से नहीं है और किसी से झगड़ा भी नहीं हुआ है. इस घटना को फिरौती के मकसद से ही अंजाम देने का प्रयास किया गया होगा. जबकि डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल प्रणव कुमार ने बताया कि मुख्य सड़क पर सीसीटीवी नहीं है.