23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोसा : टॉप 20 पर्सेंटाइल में जेनरल छोड़ कर सभी कैटेगरी में बिहार बोर्ड का कटऑफ बढ़ा

ज्वाइंट सीट अलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) ने देश के सभी बोर्ड का वर्ष 2024 और 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कैटेगरी वाइज टॉप 20 पर्सेंटाइल कटऑफ मार्क्स जारी कर दिया है.

-2024 की तुलना में इस बार सीबीएसइ का घटा कटऑफ

-जोसा ने जारी की वर्ष 2024 व 2025 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए कैटेगरी वाइज टॉप 20 पर्सेंटाइल

संवाददाता, पटनाज्वाइंट सीट अलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) ने देश के सभी बोर्ड का वर्ष 2024 और 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कैटेगरी वाइज टॉप 20 पर्सेंटाइल कटऑफ मार्क्स जारी कर दिया है. इस बार सभी सीबीएसइ के टॉप 20 पर्सेंटाइल कटऑफ एसटी व पीडब्ल्यूडी छोड़ कर अन्य सभी कैटेगरी में कमी आयी है. वहीं, बिहार बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल में जेनरल कैटेगरी में कमी आयी है. वहीं, अन्य कैटेगरी में 20 पर्सेंटाइल में बढ़ोतरी हुई है. सबसे अधिक बढ़ोत्तरी इडब्ल्यूएस कैटेगरी में हुई है. 2024 में इडब्ल्यूएस कैटेगरी के 12वीं में 331 अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स का आइआइटी व एनआइटी में एडमिशन मिल गया था. लेकिन इस बार जेनरल से अधिक कटऑफ इडब्ल्यूएस का 359 अंक हो गया है. बताया जा रहा है कि इस बार टॉप 20 पर्सेंटाइल उम्मीदवारों में से बाहर होने और 12वीं बोर्ड एग्जाम में 75 फीसदी मार्क्स न आने के चलते बहुत से स्टूडेंट्स के आइआइटी व एनआइटी में पढ़ने का सपना टूट गया है. आइआइटी व एनआइटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए 12वीं बोर्ड एग्जाम में कम-से-कम 75 फीसदी नंबर होना चाहिए (एससी, एसटी व दिव्यांग के लिए 65 फीसदी) या फिर संबंधित बोर्ड एग्जाम रिजल्ट में टॉप 20 परसेंटाइल उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए.

यदि किसी बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल नहीं होंगे, तो सीबीएसइ के नियम होंगे लागू

जोसा काउंसेलिंग में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक और टॉप 20 पर्सेंटाइल होना जरूरी है. यदि कोई छात्र इन दोनों नियमों को पूरा नहीं कर पाता है, तो काउंसेलिंग में भाग नहीं ले सकेगा. इसके अलावा यदि किसी बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल नहीं होंगे, तो ऐसे मामले में सीबीएसइ के नियमों का पालन किया जायेगा. आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी में एडमिशन के लिए जोसा काउंसेलिंग करता है. जेइइ मेन और जेइइ एडवांस्ड पास करने वाले अभ्यर्थी जोसा काउंसेलिंग के जरिये आइआइटी व एनआइटी, आइआइइएसटी, आइआइआइटी और अन्य जीएफटीआइ तकनीकी संस्थानों में बीटेक और अन्य कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे.

यहां देखें टॉप 20 परसेंटाइल कटऑफ मार्क्स

सीबीएसइ:

वर्ष: जेनरल: ओबीसी:एससी:एसटी

2023:420:412:382:372

वर्ष: जेनरल: इडब्ल्यूएस: ओबीसी-एनसीअल:एससी:एसटी: पीडब्ल्यूडी

2024: 422:413:413:389:371:371

2025: 419: 411: 411: 388: 375: 375

बिहार बोर्ड:

वर्ष: जेनरल: इडब्ल्यूएस: ओबीसी एनसीएल: एससी:एसटी: पीडब्ल्यूडी

2023: 351: 379: 345: 327: 331:…

2024: 347: 331: 319: 313: 311: 311

2025: 345: 359: 334: 314: 317: 314

सीआइएससीइ (आइएससी):

वर्ष: कैटेगरी-जेनरल: ओबीसी: एससी: एसटी

2023: 444: 432: 418: 378

वर्ष: जेनरल: इडब्ल्यूएस: ओबीसी एनसीएल: एससी:एसटी: पीडब्ल्यूडी

2024: 444: 431: 431: 415: 375:375

2025: 449: 438: 438: 426: 384: 384

एनआइओएस:

वर्ष: जेनरल: इडब्ल्यूएस: ओबीसी एनसीएल: एससी:एसटी: पीडब्ल्यूडी

2024(अप्रैल): 386: 386: 386: 385: 369: 369

2024 (अक्तूबर):400: 400: 411: 406: 398: 398

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel