संवाददाता, पटना ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) ने 2025 के लिए आइआइटी, एनआइटी, आइआइआइटी और अन्य सरकारी तकनीकी संस्थानों में बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक जारी कर दी है. इन रैंकों के आधार पर छात्र अपने संभावित कॉलेज और ब्रांच की योजना बना सकते हैं. जोसा द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आइआइटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के लिए ओपनिंग रैंक 1 और क्लोजिंग रैंक 68 तक रहा है. वहीं, आइआइटी दिल्ली में यह रैंक 27 से 116 के बीच रहा. आइआइटी मद्रास में कंप्यूटर साइंस के लिए रैंक 85 से 158 तक रहा है. वहीं, आइआइटी पटना का पांचवें राउंड में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का ओपन रैंक 1760 व क्लोजिंग रैंक 3144 रहा है. वहीं, एनआइटी पटना के पांचवें राउंड के तहत कंप्यूटर साइंस स्टेट कोटे का ओपनिंग रैंक 8776 व क्लोजिंग रैंक 18320 रहा है. जोसा ने 2025 के लिए आइआइटी व एनआइटी पटना के पांचवें राउंड का क्लोजिंग रैंक जारी किया है. यह जानकारी छात्रों को उनके रैंक के आधार पर संभावित कॉलेज और ब्रांच चुनने में मदद करेगा.
आइआइटी पटना
पांचवें राउंड का ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक
कंप्यूटर साइंस
कैटेगरी : ओपनिंग व क्लोजिंग रैंकओपन : 1760-3144
इडब्ल्यूएस : 380-445ओबीसी :770-1135
एससी : 499-681एसटी : 306-404
इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
कैटेगरी : ओपनिंग व क्लोजिंग रैंकओपन : 4119-5732
इडब्ल्यूएस : 725-910ओबीसी :1895-2197
एससी : 1209-1312एसटी : 672-803
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
कैटेगरी : ओपनिंग व क्लोजिंग रैंकओपन : 5868-6873
इडब्ल्यूएस : 998-1132ओबीसी:2086-2695
एससी: 1417-1689एसटी: 805-876मैकेनिकल इंजीनियरिंग
कैटोगरी: ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक
ओपन: 7745-10647
इडब्ल्यूएस: 1592-1700ओबीसी:3217-4099
एससी: 1994-2380एसटी: 953-1114
एनआइटी पटना का होम स्टेट रैंक
कंप्यूटर साइंसकैटोगरी: ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक
ओपन: 8776-18320इडब्ल्यूएस: 2825-3099
ओबीसी: 4640-6254एससी: 2255-3557
एसटी: 1530-2476कैटोगरी: ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक
इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
ओपन: 2075-25962
इडब्ल्यूएस: 4137-4459ओबीसी: 7031-8288
एससी: 3743-5041एसटी: 2723-3405कैटोगरी: ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंगओपन: 26553-32823
इडब्ल्यूएस: 5241-5601ओबीसी: 9066-10334
एससी: 5449-6901एसटी: 3446-4246
कैटोगरी: ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक
सिविल इंजीनियरिंगओपन: 35673-49025
इडब्ल्यूएस: 7944-8226ओबीसी: 14520-16024
एससी: 6426-7940एसटी: 3386-4153
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है