22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोसा ने जारी किया ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक: आइआइटी पटना का कंप्यूटर साइंस का क्लोजिंग रैंक रहा 3144

आइआइटी, एनआइटी, आइआइआइटी और अन्य सरकारी तकनीकी संस्थानों में बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक जारी कर दी है.

संवाददाता, पटना ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) ने 2025 के लिए आइआइटी, एनआइटी, आइआइआइटी और अन्य सरकारी तकनीकी संस्थानों में बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक जारी कर दी है. इन रैंकों के आधार पर छात्र अपने संभावित कॉलेज और ब्रांच की योजना बना सकते हैं. जोसा द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आइआइटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के लिए ओपनिंग रैंक 1 और क्लोजिंग रैंक 68 तक रहा है. वहीं, आइआइटी दिल्ली में यह रैंक 27 से 116 के बीच रहा. आइआइटी मद्रास में कंप्यूटर साइंस के लिए रैंक 85 से 158 तक रहा है. वहीं, आइआइटी पटना का पांचवें राउंड में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का ओपन रैंक 1760 व क्लोजिंग रैंक 3144 रहा है. वहीं, एनआइटी पटना के पांचवें राउंड के तहत कंप्यूटर साइंस स्टेट कोटे का ओपनिंग रैंक 8776 व क्लोजिंग रैंक 18320 रहा है. जोसा ने 2025 के लिए आइआइटी व एनआइटी पटना के पांचवें राउंड का क्लोजिंग रैंक जारी किया है. यह जानकारी छात्रों को उनके रैंक के आधार पर संभावित कॉलेज और ब्रांच चुनने में मदद करेगा.

आइआइटी पटना

पांचवें राउंड का ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक

कंप्यूटर साइंस

कैटेगरी : ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक

ओपन : 1760-3144

इडब्ल्यूएस : 380-445

ओबीसी :770-1135

एससी : 499-681

एसटी : 306-404

इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

कैटेगरी : ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक

ओपन : 4119-5732

इडब्ल्यूएस : 725-910

ओबीसी :1895-2197

एससी : 1209-1312

एसटी : 672-803

इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग

कैटेगरी : ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक

ओपन : 5868-6873

इडब्ल्यूएस : 998-1132

ओबीसी:2086-2695

एससी: 1417-1689

एसटी: 805-876मैकेनिकल इंजीनियरिंग

कैटोगरी: ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक

ओपन: 7745-10647

इडब्ल्यूएस: 1592-1700

ओबीसी:3217-4099

एससी: 1994-2380

एसटी: 953-1114

एनआइटी पटना का होम स्टेट रैंक

कंप्यूटर साइंस

कैटोगरी: ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक

ओपन: 8776-18320

इडब्ल्यूएस: 2825-3099

ओबीसी: 4640-6254

एससी: 2255-3557

एसटी: 1530-2476

कैटोगरी: ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक

इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

ओपन: 2075-25962

इडब्ल्यूएस: 4137-4459

ओबीसी: 7031-8288

एससी: 3743-5041

एसटी: 2723-3405कैटोगरी: ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

ओपन: 26553-32823

इडब्ल्यूएस: 5241-5601

ओबीसी: 9066-10334

एससी: 5449-6901

एसटी: 3446-4246

कैटोगरी: ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक

सिविल इंजीनियरिंग

ओपन: 35673-49025

इडब्ल्यूएस: 7944-8226

ओबीसी: 14520-16024

एससी: 6426-7940

एसटी: 3386-4153

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel