संवाददाता, पटना राज्य में पटना-पूर्णिया सिक्सलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण करीब 281.95 किमी लंबाई में करने के लिए छह जिलों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसकी अनुमानित लागत करीब 18042.14 करोड़ रुपये है. इस एक्सप्रेसवे को बनने के बाद पटना से पूर्णिया तक तक की दूरी करीब तीन घंटे में तय की जा सकेगी. पटना-पूर्णिया सिक्सलेन एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू होने के बाद करीब 36 महीने में इसे पूरा करने की समयसीमा तय की गई है. सूत्रों के अनुसार फिलहाल इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया जिले में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई है. इस एक्सप्रेसवे के लिए वैशाली के छह, समस्तीपुर के आठ, दरभंगा के दो, सहरसा के पांच, मधेपुरा के दो और पूर्णिया के छह प्रखंडों में जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. इस एक्सप्रेसवे परियोजना में 21 बड़े पुल, 140 छोटे पुल, 11 रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी), 21 इंटरचेंज और 322 बीयूपी (व्हेकिल अंडर पास) या एलबीयूपी का निर्माण किया जाएगा. फिलहाल पटना से पूर्णिया जाने के दो मुख्य मार्ग वर्तमान में पटना से पूर्णिया पहुंचने के लिए दो मुख्य मार्ग हैं. इनमें एक मुख्य मार्ग एनएच-31 से होकर पटना-मोकामा-बरौनी-खगड़िया से पूर्णिया तक है. इस मार्ग से औसतन आठ से नौ घंटे लगते हैं. वहीं दूसरा मुख्य मार्ग पटना से मुजफ्फरपुर और एनएच 22 और एनएच 27 के जरिए पूर्णिया तक का है. इस मार्ग से भी यात्रा में करीब 8:30 घंटे लगते हैं. यह होगा अलाइनमेंट पटना से पूर्णिया एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य वैशाली जिला में मीर नगर सराय से तीन किमी दक्षिण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोरलेन एनएच 22 से शुरू होगा. यह राजा पाेखर के उत्तर से लक्ष्मणपुर के दक्षिण से, पीड़ापुर जंदाहा से उत्तर, सारंगपुर सरायरतन के बीच से एनएच 322 से गुजरेगी. यह सड़क चंदचोर होते चेता नार्थ के दक्षिण से, जहांगीरपुर रोसरा के बीच से देवधा, औरा, सिरसिया के उत्तर से, कुशेश्वर स्थान के दक्षिण से रकठी के दक्षिण से सहरसा जिला के पश्चिमी सीमा राजनपुर बधवा से दो-तीन किमी दक्षिण से, खोजूचक एनएच 231 के ऊपर से सोनबरसा कचहरी, बागरोली के बीच से लगमा भवटिया के बीच से खोजरहा से तीन-चार किमी उत्तर से मंगवार जेम्हरा के बीच से रेशना, अरार के बीच से एनएच 106 होते बभनगामा, बिहारीगंज-मुरलीगंज एसएच 92 से सुखसेना के दक्षिण से बड़हरा कोठी के उत्तर से दमेली होते कजरी नढ़ी से वनभाग के तीन किमी पश्चिम से पूर्णियां शहर के उत्तर से कस्बा पूर्णिया के बीच होते कस्बा गुलाबबाग के बीच एनएच 57 फोरलेन सड़क से गुजर कर चांद भट्टी, गुलाबबाग से तीन किमी पूरब, गुलाबबाग किशनगंज फोरलेन में मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है