22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेपी गंगा पथ पर दीघा से दीदारगंज तक इस माह से दौड़ेगी गाड़ियां, अप्रैल में पूरे होंगे ये दस प्रोजेक्ट

बिहार राज्य पथ विकास निगम की नौ और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की चार बड़ी व महत्वपूर्ण परियोजनाएं इस वर्ष पूरी कर ली जायेंगी. विधान सभा में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस बात की जानकारी दी

जेपी गंगा पथ पर इसी माह से दीघा से दीदारगंज तक गाड़ियां दौड़ने लगेगी. पत्रकारों से बात करते हुए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कही. नवीन ने कहा कि 31 मार्च से जेपी गंगापथ पर दीघा से दीदारगंज तक गाड़ियां दौड़ने लगेगी. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है.

मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त पटना में गांधी मैदान से साइंस कॉलेज तक बन रहा डबल डेकर फ्लाइ ओवर, कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल का सबलपुर से राघोपुर अंश, मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का सिपारा से महुली का भाग और मीठापुर-सिपारा और महुली-पुनपुन एलिवेटेड रोड के महुली से पुनपुन और उसकी भूपतिपुर से संपर्कता का काम इसी साल अप्रैल पूरा हो जायेगा.

पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान परियोजना के तहत गंगा नदी के किनारे दीघा से गांधी मैदान के बीच लगभग सात किमी लंबाई में ग्रीन कॉरिडोर बनाया जायेगा. इसका उदेश्य पर्यटन को आकर्षित करना है. इसी वर्ष लगभग 49.7 हेक्टेयर भूमि के 90 प्रतिशत भाग हराभरा कर बाकी बची जमीन पर मूलभूत सुविधाओं सहित रिवरफ्रंट, वानस्पतिक उद्यान, तितली उद्यान, फूड कोर्ट, अर्बन महिला हाट, पैदल पथ, साइकिल ट्रैक, पार्किंग इत्यादि की सुविधा दी जायेगी.

बिहार विधानसभा में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि 2025 में एनएच की 12, बिहार राज्य पथ विकास निगम की नौ और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की चार बड़ी व महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी कर ली जायेंगी.

इस साल पूरा होने वाले संभावित प्रोजेक्ट

औंटा (मोकामा) से सिमरिया तक फोरलेन सड़क (छह लेन गंगा पुल सहित)31 मई 2025
सरिस्ताबाद (पटना) से नत्थुपुर फोर लेन सड़क31 दिसंबर 2025
बख्तियारपुर-मोकामा का फोरलेन सड़क 31 मई 2025
गोपालगंज शहर में चार लेन एलिवेटेड कॉरिडोर 31 मई 2025
पटना-गया-डोभी पथ फोर लेन सड़क30 जून 2025
एनएच 30 के पररिया-मोहनियां खंड का फोर लेन निर्माण1 मई 2025

ये भी पढ़ें.. पटना में इस कागजात के बिना नहीं होगा संपत्तियों की खरीद-बिक्री, नहीं कराया है तो करा लें फटाफट

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel