JP Ganga Path: चुनावी वर्ष में सरकार की ओर से कई गिफ्ट बिहार के लोगों को दिए जा रहे हैं. ऐसे में दीघा-शेरपुर-कोईलवर गंगा पथ के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है और बड़ा अपडेट सामने आ गया है. दरअसल, निर्माण कार्य को लेकर टेंडर जारी कर दिया गया है. करीब 35.65 किलोमीटर लंबी यह परियोजना है. जिसमें 18 किलोमीटर गंगा नदी में एलिवेटेड बनेगा तो वहीं 17.65 किमोमीटर एटग्रेड बनेगा. बता दें कि, दीदारगंज से दीघा गंगा पथ का ही कोईलवर तक विस्तार किया जा रहा है. बता दें कि, फोर लेन सड़क पर टोल टैक्स भी वसूला जाएगा.
इस दिन एजेंसी होगी चयनित…
वहीं, इस परियोजना को लेकर लागत की बात करें तो, करीब 5544.25 करोड़ रुपये निर्माण कार्य में खर्च किए जायेंगे. पूर्व में ये रोड जेपी गंगा सेतु के पास दीघा में जुटेगा तो वहीं पश्चिम में कोईलवर के पास सोन नदी पर बने पुल से जुड़ जाएगा. बता दें कि, राज्य सरकार पहली बार हाइब्रिड एनयूटी मॉडल पर इसे बना रही है. जानकारी के मुताबिक, एजेंसियों के साथ 7 जुलाई को प्री-बिड मीटिंग होगी. जिसके बाद 28 जुलाई तक एजेंसियों की ओर से टेंडर जारी किया जाएगा. तो वहीं, 29 जुलाई को टेंडर खुलेगा और निर्माण के लिए एजेंसी को तय किया जाएगा.
ये सभी होंगे फायदे…
बताया जा रहा है कि, करीब 4 साल में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और निर्माण कार्य के दौरान सरकार लागत की 40% राशि एजेंसी को देगी. वहीं, करीब 15 साल तक एजेंसी ही रख-रखाव का काम करेगी. इसके निर्माण के बाद फायदे की बात करें तो, दीघा-शेरपुर-कोईलवर गंगा पथ से दानापुर, शाहपुर और बिहटा बाजार जुड़ जाएगा. इसके अलावा बक्सर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते दिल्ली जाना भी आसान होगा. इतना ही नहीं, दीघा सेतु, शेरपुर-दिघवारा सेतु, कोईलवर सेतु, वीर कुंवर सिंह आरा-छपरा सेतु, जनेश्वर मिश्र सेतु और बक्सर सेतु आपस में जुड़ जाएंगे.
Also Read: बिहार में दुरंतो एक्सप्रेस के 5 कोच में लूटपाट, आधी रात सोते यात्रियों का बैग और फोन ले उड़े चोर