पटना सिटी. पटना घाट से पटना साहिब स्टेशन तक 56 करोड़ की लागत से सड़क का चल रहा निर्माण कार्य मार्च 2026 तक पूर्ण हो जायेगा. निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद जेपी गंगा पथ एनएच 30 के फोरलेन से जुड़ जायेगा. यह बात बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने गुरुवार को निर्माणाधीन सड़क के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए कही. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पटना घाट स्टेशन से पटना साहिब रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी को हटा कर पथ का निर्माण किया जा रहा है. लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क उत्तर में जेपी गंगा पथवे से जुड़ेगी और दक्षिण में पटना साहिब स्टेशन होते हुए एनएच से जुड़ेगी. विस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार व रेल मंत्रालय के बीच हार्डिंग पार्क स्थित राज्य सरकार की 4.8009 एकड़ भूमि के बदले रेलवे की पटना घाट से पटना साहिब रेलवे स्टेशन के बीच की 18.5913 एकड़ भूमि का परस्पर आदान प्रदान कर निर्माण कराया जा रहा है. इस पथ के बन जाने से पश्चिम में दीघा से वाहन बगैर शहर में प्रवेश किए एनएच 30 पर आ जायेंगे. इसके निर्माण पूर्ण होने से आवागमन की सुविधा के साथ मारूफगंज और मसूरगंज मंडियों में व्यापारियों को वस्तुओं को लाने और ले जाने की सुविधा होगी. निरीक्षण में पार्षद विनोद कुमार और अंजली राय, विनय केसरी, सुरेश सिंह पटेल, राजेश साह, संजय सिंह, अनिता पांडेय, मनोज यादव, मनोज साह, जितेंद्र मेहता, महेश पासवान, संजीव यादव, किशोरी, मनोज केशरी, नरेश जायसवाल समेत दर्जनों की संख्या में लोग शामिल थे. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से भी जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है