पटना.जनसत्ता पार्टी ऑफ इंडिया (जेपीआइ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने कहा कि पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी बिहार को भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शोषण, उत्पीड़न और जातिवाद के विरुद्ध एक बेहतर विकल्प प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि जेपी की संपूर्ण क्रांति से व्यवस्था परिवर्तन के सपनों को मूलरूप से साकार करने के लिए जेपीआइ की बिहार में आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है