पटना. हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा राजगीर खेल परिसर में 13 से 17 जुलाई तक प्रथम जूनियर स्टेट हॉकी चैंपियनशिप (बालक और बालिका वर्ग) का आयोजन होगा. हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव राणा प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी. सभी टीमों को 13 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे तक राजगीर खेल परिसर में अनिवार्य रूप से रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्टिंग के समय टीम प्रबंधन को अपने खिलाड़ियों की सूची, पहचान पत्र और खेल उपकरणों के साथ उपस्थित रहना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है