24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Photos: ये है बिहार का कश्मीर, प्रचंड गर्मी में झरने का मजा लिजिए, सरकारी टूर पैकेज मिल रहा

Photos: बिहार के नवादा में है ककोलत जलप्रपात. यहां झरने का ठंडा पानी इस प्रचंड गर्मी में आपको बेहद राहत देगा. घूमने का प्लान तैयार कर लिजिए.

बिहार में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. तापमान 40 डिग्री के पार इस सीजन में जा चुका है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अप्रैल महीने में लू की मार लोगों को झेलना होगा. गर्मी की मार के बीच अगर आप राहत ढूंढ रहे हैं और किसी पर्यटन स्थल पर जाने की सोच रहे हैं तो बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं है.

बिहार में भी कश्मीर और हिमाचल वाला मजा

बिहार में भी कई ऐसे लोकेशन हैं जहां कश्मीर, हिमाचल और मेघालय वाला आनंद आपको मिल सकता है. ऐसा ही है नवादा जिले का ककोलत जलप्रपात. यहां अब पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. यहां का नजारा ऐसा है कि पर्यटकों को यह खूब लुभाता है.

006F73C4 Bf63 4Fcd A6E0 2Ada604D834F
ककोलत झरना

आप ककोलत जलप्रपात गए क्या?

बिहार के नवादा जिले का ककोलत जलप्रपात लगभग 150 से 160 फीट से झरने का पानी नीचे गिरता है. गर्मी में सैलानियों की भीड़ यहां बढ़ने लगी है. दूर-दराज से लोग यहां पहुंच रहे हैं. सप्ताह के अंत में और छुट्टियों को लेकर पटना, गया,नालंदा समेत कई अन्य जिलों से लोग यहां आ रहे हैं.सैलानियों की गाड़ियों के कारण यहां थाली चौक पर जाम ही जाम दिखने लगा है.

2018031375 833X1024
ककोलत झरना

सरकारी टूर पैकेज भी मिल रहा

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम गर्मी में पटना से पावापुरी और ककोलत के लिए पैकेज टूर तैयार किया है. इसका शुल्क 2700 रुपए और 3900 रुपए है. यह टूर शनिवार, रविवार और छुट्टियों के दिन के लिए होगा. पर्यटकों को सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच, शाम का स्नैक्स, पानी बोतल, टिकट आदि दिया जाएगा.

टूर पैकेज का रेट

राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रंधन सुमन कुमार ने बताया कि अगर सेडन से टूर करेंगे तो प्रति पर्यटक 3900 रुपए (कम से कम तीन पर्यटक) लगेंगे. टेंपो से टूर करने पर प्रति पर्यटक (कम से कम 10 पर्यटक) लगेंगे. सुबह 7.30 बजे यह टूर निगम कार्यालय से शुरू होगा. रात 9 बजे पटना के लिए वापसी होगी. बुकिंग के लिए नंबर 980163189 और 9905653597 पर संपर्क कर सकते हैं.

पूरे साल रहता है ठंडा पानी

ककोलत झरने का पानी पूरे साल ठंडा रहता है. इस झरने कि ऊंचाई जमीन के स्तर से लगभग 150 से 160 फीट है.

95B3C6C7 Ccf8 4C22 8837 0Ef4Ba99740D
ककोलत झरना

ककोलत झरना कैसे पहुंचें?

सड़क मार्ग से यहां जाने के लिए नवादा से एनएच-31 पर करीब 15 किलोमीटर दक्षिण रजौली की ओर जाने पर फतेहपुर मोड़ से एक सड़क अलग होती है. इस सड़क को गोविन्‍दपुर-फतेहपुर रोड कहते हैं. यह सड़क आगे जाकर थाली मोड़ पर पहुंचती है. यहां से करीब तीन कीलोमीटर दक्षिण ककोलत जलप्रपात है. वहीं रेल मार्ग से जाने के लिए नवादा, लखीसराय और गया रूट पर सीधी ट्रेन आपको मिलती है. हवाई मार्ग से आने के लिए गया और पटना एयरपोर्ट पर आप उतर सकते हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel