23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kal Ka Mausam: बिहार में कंपकपाने लगी ठंडी हवा, बदलते मौसम के बीच कल इन 8 जिलों में बारिश के आसार

Kal Ka Mausam: बिहार में पुरवा और पछुआ दिशा की हवा लगातार बदल रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक कई जिलों में निरंतर पुरवा हवा बहने के चलते आसमान में बादल आ जा सकते हैं.

Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में ठंड का आगाज हो चुका है. लगातार मौसम का मिजाज भी बदल रहा है. लोगों को ठंड का अहसास अब होने लगा है. सुबह और शाम के समय ग्रामीण इलाकों में लोगों को गर्म कपड़े पहने की जरूरत पड़ रही है. बिहार में पुरवा और पछुआ दिशा की हवा लगातार बदल रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक कई जिलों में निरंतर पुरवा हवा बहने के चलते आसमान में बादल आ जा सकते हैं. इसके साथ ही शुक्रवार को कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है.

आठ जिलों में बारिश होने के आसार

बिहार के कुछ जिलों में अब सुबह के समय कुहासा भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को बिहार के 8 जिलों में बारिश होने की संभावना है. कटिहार, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया और अररिया में बारिश हो सकती है. इन जिलों में बदलते मौसम और ठंडी हवा बहने के चलते लोगों को ठंड का एहसास भी होगा. वहीं, अगले 24 में घंटे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ और जिलों में बादल छाए रह सकते हैं, यहां बारिश होने की संभावना नहीं है, लेकिन ठंड बढ़ने के आसार हैं.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

लोगों को हो रहा जारा का अहसास

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में दिन के समय सूर्य का तेज काफी ज्यादा रहता है. जिससे लोगों को गर्मी का अहसास होता है, लेकिन सुबह-शाम ठंडी हवा बहने के चलते मौसम में ठंडक रहता है. जिससे लोगों को बिहार में दस्तक दे चुका जारा का अहसास अब बखूबी होने लगा है. बिहार में घटते तापमान के चलते अब लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. तापमान में काफी गिरावट आई है. जिससे लोगों को काफी राहत मिली है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel