पटना. बीसीए द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट ट्राॅफी में बुधवार को बिहार शरीफ क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये मैच में गया ने नवादा के खिलाफ 51 रनों से जीत दर्ज की. गया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में 204 रन बनाये. आर्यन प्रेम रंजन ने 65 रन, पवन रविंद्र भारद्वाज ने 42 रन और आयुष मदन कुमार ने 31 रन बनाये. नवादा की ओर से इशू कृष्णा कुमार ने चार विकेट झटके. हर्ष हृदय आनंद रॉय, अंश शशिकांत तिवारी और सौरभ कुमार को दो-दो विकेट मिले. जवाब में नवादा की टीम 39.5 ओवर में 153 रन ही बना सकी. गया की ओर से गया की गेंदबाजी में मयंक अजीत पांडे तीन विकेट लिये. अवनीश दिनेश राज और आयुष मदन कुमार को 2-2 विकेट मिले. वहीं, कैमूर के जगजीवन स्टेडियम कैमूर कैमूर ने रोहतास को 162 रन से पराजित किया. कैमूर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 327 रन बनाये. ऋषभ हरिकेश राज ने 82 रन, प्रदीप विजय यादव ने 60 रन और अभिजीत संजीव कुमार ने 50 रन बनाये. रोहतास की ओर से वीरू कुमार गौतम चार विकेट झटके. जवाब में रोहतास की टीम 41.4 ओवर में 165 रन ढेर हो गयी. सुपौल में खेले गये मैच में खगड़िया ने समस्तीपुर को छह विकेट से मात दी. समस्तीपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में नौ विकेट पर 236 रन बनाये. जवाब में खगड़िया ने 44.4 ओवर में चार विकेट पर 237 रन बना कर मैच को जीत लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है