मोकामा. रविवार को हाथीदह थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेन्द्र सेतु से एक पुरुष कांवरिया गंगा नदी में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी, उम्र करीब 65 वर्ष अनुमान लगायी जा रही है. हाथीदह थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ठाकुर ने बताया कि रविवार की सुबह करीब दस बजे राजेन्द्र सेतु के पैदल मार्ग से एक कांवरिया के गंगा नदी में कूदने की उन्हें सूचना मिली. हालांकि गंगा नदी में मौजूद नाविकों ने कांवरिया को नदी में छलांग लगाते देखा और उन्होंने तत्काल ही बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सेतु के पैदल मार्ग से एक थैला और एक चश्मा बरामद किया गया है, चश्मे के डब्बे पर कटिहार जिले का दुर्गापुर अंकित है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक कटिहार जिले का निवासी है.
बख्तियारपुर में इंजीनियर का पुत्र गंगा में डूबा, लापता
बख्तियारपुर. नगर क्षेत्र के सीढ़ी गली गंगा घाट पर 16 वर्षीय किशोर के गंगा में डूब जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर-ताजपुर ब्रिज निर्माण कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी रंजीत कुमार रविवार को सपरिवार सीढ़ी गली गंगा घाट पर स्नान के लिये गये थे. स्नान के दौरान उनका पुत्र अरुण कुमार गहरे पानी में चला गया और डूब गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर बख्तियारपुर पुलिस एनडीआरएफ के टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची. एनडीआरएफ की टीम ने गंगा में डूबे किशोर को ढूंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन शाम तक उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है. बख्तियारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को भी उसे खोज निकालने का प्रयास किया जायेगा. इंजीनियर रंजीत कुमार बख्तियारपुर में किराये के मकान में रह रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है