23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खड़े ट्रक से भिड़ी बोलेरो, कटिहार के मुखिया संघ के अध्यक्ष की मौत

patna news: फतुहा. शनिवार अहले सुबह पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर फतुहा-खुसरूपुर थाना के बॉर्डर के समीप फतुहा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

फतुहा. शनिवार अहले सुबह पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर फतुहा-खुसरूपुर थाना के बॉर्डर के समीप फतुहा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान कटिहार जिला के बरारी थाना क्षेत्र के रौनिया गांव निवासी और रौनिया पंचायत के मुखिया व कटिहार जिला के मुखिया संघ के अध्यक्ष कौशल किशोर यादव के रूप में हुई है. जो राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने पटना के बापू सभा गार भवन जा रहे थे. बताया जाता है कि कौशल किशोर यादव अपनी बोलेरो से पटना के बापू सभागार भवन में राजद के खुले राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने कटिहार से पटना आ रहे थे कि उनकी बोलेरो गाड़ी जैसे ही पटना-बख्तियारपुर फोरलेन एनएच 30पर फतुहा-खुसरुपुर बॉर्डर पर फतुहा थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पहले पहुंची की सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर हो गयी. जिस पर सवार रौनिया पंचायत के मुखिया कौशल किशोर समेत पांच लोग घायल हो गये. मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने पांचों घायलों को लेकर फतुहा अस्पताल पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने मुखिया कौशल किशोर यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं गाड़ी चला रहा उनका पुत्र बंटी कुमार (32वर्ष), गणेश कुमार चौधरी का पुत्र राकेश कुमार (35वर्ष), ज्ञानी कुमार के पुत्र विमल कुमार (55वर्ष) और मनोहर यादव का पुत्र भगवान कुमार यादव (32वर्ष) घायल हो गये. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना भेज दिया गया, और परिजनों को फतुहा पुलिस ने सूचना दी. मुखिया के साथ दूसरी गाड़ी में तनवीर हसन समेत पांच लोग और थे जो आगे निकल गये थे घटना की खबर सुनकर फतुहा अस्पताल पहुंचे. मुखिया के घर उनकी मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. इस घटना की सूचना मिलते ही उनके परिवार और राजद कार्यकर्ताओं और उनके क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel