26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khan Sir Reception: खान सर ने बनवा दिए 156 आइटम्स, चौथी रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे हजारों छात्र

Khan Sir Reception: खान सर की रिसेप्शन पार्टी का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में आज चौथी पार्टी खान सर की ओर से छात्रों को दी जा रही है. छात्रों के लिए 156 आइटम्स बनवाए गए हैं. जो कि चर्चे में छा गई है.

Khan Sir Reception: बिहार के चर्चित शिक्षक खान सर की शादी चर्चा में बनी हुई है. लेकिन, उससे ज्यादा सुर्खियों में है उनका शाही रिसेप्शन. चौथा रिसेप्शन भी वैसा ही भव्य है. 156 तरह के व्यंजनों से सजी थाली और हजारों स्टूडेंट्स का उत्साह, जो इस अनोखे भोज को कभी न भूलने वाला बना रहा है.

खान सर का रिसेप्शन बना उत्सव

खान सर की रिसेप्शन का आयोजन लगातार चल रहा है. जगह है पटना का अंजुमन इस्लामिया हॉल, जिसे कई दिनों के लिए बुक कर लिया गया है. यह अब सिर्फ शादी का रिसेप्शन नहीं, बल्कि खान सर के छात्रों के लिए एक उत्सव बन चूका है.

छात्रों के लिए विशेष इंतजाम

अब तक खान सर ने शिक्षकों, राजनेताओं और वीआईपी महमानों को भोज दिया है. उसके बाद लड़कियों के लिए एक अलग दिन और फिर लड़कों के लिए दो अलग-अलग शिफ्ट में भोज का आयोजन किया गया. 26 जून को भी दो शिफ्ट में रिसेप्शन चल रहा है, सुबह 11 से 1 और शाम 5 से 9 बजे तक.

156 आइटम्स, मटन से मोमो तक सब कुछ मेन्यू में

इस रिसेप्शन में सबसे ज्यादा चर्चा में है 156 प्रकार के फूड आइटम्स. गोलगप्पा, मोमो, चाउमिन, छोला-भटूरा, मटन, चिकन, ड्राई फ्रूट, वेज-नॉन वेज सबकुछ है. स्टूडेंट्स की माने तो उनका कहना है कि, “इतना खा लिए हैं कि नाम भी याद नहीं आ रहा. दिनभर भूखे थे ताकि हर आइटम चख सकें.”

रिसेप्शन पार्टी में ऐसे मिल रही एंट्री

बता दें कि, खान सर की कोचिंग में करीब 70 हजार स्टूडेंट्स पढ़ते हैं, जिनमे से 28 हजार लड़कियां और 50 हजार लड़के हैं. रिसेप्शन में कार्ड के आधार पर एंट्री मिल रही है. हर दिन का वार्ड और बैच अलग है. स्टूडेंट्स ने व्यवस्था की भी जमकर तारीफ भी की.

(सुमेधा श्री की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar News: रोहतास वालों के लिए खुशखबरी, 22.60 करोड़ की लागत से बनेंगी पहाड़ी गांवों की सड़कें

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel