23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khelo India Youth Games 2025: पदक पाने की जिद, मेहनत से सज रही राह, मेडल के लिए पसीना बहा रहे खिलाड़ी

Khelo India Youth Games 2025: बिहार में 4 से 14 मई आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर बिहार के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है. मेडल के लिए बिहार के खिलाड़ी खूब पसीना बहा रहे हैं. यहां के खिलाड़ी यूथ गेम्स में ज्यादा से ज्यादा मेडल जीत सकें इसके लिए विभिन्न शहरों में स्पेशल ट्रेनिंग कैंप लगाये गये हैं. यहां खिलाड़ियों को हर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं.

धर्मनाथ/ Khelo India Youth Games 2025: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स होना गर्व की बात है. साथ ही यहां के खिलाड़ियों के लिए भी एक मौका है. इस वजह से बिहार के खिलाड़ियों को निखारने के लिए एक महीने का विशेष कैंप लगा हुआ है. ट्रेनिंग देने के लिए विभिन्न खेलों के प्रसिद्ध्र कोच को बुलाया गया है. हमारे कोच खिलाड़ियों पर नजर रख रहे हैं. हर खिलाड़ी की कमी को बारीकी से देख रहे हैं और उसे दूर कर रहे हैं. इसका फायदा खिलाड़ियों में दिख रहा है. उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है.

खिलाड़ियों में दिख रहा पदक जीतने का जज्बा

ट्रेनिंग कैंप में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों का हौसला बुलंद है. पदक जीतने के जज्बे के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं. खिलाड़ियों ने कहा कि इस बार बिहार खेलो इंडिया में पदक जीतने का इतिहास बनायेगा. हमें खेल की सभी सुविधाएं मिल रही हैं. हमलोग अपनी चुनौती पेश करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार हैं. उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स हमलोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. विशेष ट्रेनिंग मिल रही है. जिसका लाभ खिलाड़ी उठा रहे हैं.

मेजबान होने के नाते हर खेल में बिहार ले रहा हिस्सेदारी

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 28 खेलों को शामिल किया गया है. मेजबान होने के नाते बिहार की टीम इन सभी खेलों में हिस्सा ले रही है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. रणनीति बना कर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए अच्छे कोच उपलब्ध कराये गये हैं. खिलाड़ियों और कोच अच्छे फीडबैक मिल रहे हैं. खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

मलखंब

भारत में तेजी उभरने वाला खेल मलखंब बिहार में भी लोकप्रिय हो रहा है. बिहार के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए गया के बीपार्ड में विशेष शिविर लगाया गया है. इनका कैंप दो से तीन मई तक चलेगा. महाराष्ट्र के हसन अंसारी और तमिलनाडु के राधेकृष्णन की देख-रेख में मलखंब के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 5 से 8 मई तक बिहार के खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे.

तैराकी

गया के बीपार्ड में बिहार के तैराकों को ट्रेनिंग दी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल में तैराक ट्रेनिंग ले रहे हैं. बिहार तैराकी संघ के संयुक्त सचिव पंकज कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय तैराक बिजेंद्र राय बिहार के तैराकों प्रशिक्षित कर रहे हैं. बालिकाओं को स्वाति रानी ट्रेनिंग दे रही है. उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग कैंप में बिहार के तैराक खूब परिश्रम कर रहे है. प्रतिदिन पांच से छह घंटे की ट्रेनिंग तैराकों को दी जा रही है. इसके अलावा, उन्हें मानिसक रूप से भी फिट रहने के टिप्स दिये जा रहे है. बालक वर्ग में कुल 12 तैराकों को शामिल किया गया है. वहीं, बालिका वर्ग में छह तैराक ट्रेनिंग ले रही हैं.

वेटलिफ्टिंग

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा लेने वाले बिहार के वेटलिफ्टिंग खिलाड़ियाें के प्रशिक्षण के लिए राजगीर खेल परिसर में विशेष शिविर लगाया है. लगभग एक महीने तक चलने वाले स्पेशल ट्रेनिंग कैंप में खिलाड़ियों को कोच गुरविंदर सिंह की देख-रेख में रखा गया है. शिविर में कुल 20 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं. इनमें से 16 खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए हुआ है. चार खिलाड़ी को रिजर्व में रखा गया है.

खो-खो

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए चयनित बिहार के खो-खो खिलाड़ियों के लिए विशेष ट्रेनिंग कैंप मुंगेर में लगाया गया है. सुबह पांच बजे से ही खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू हो जाती है. खिलाड़ियों ने बताया कि हमारा लक्ष्य खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मेडल जीतना है. कैंप में कुल 50 (बालक-25, बालिका-25) खिलाड़ी सुबह और शाम यहां पसीना बहा रहे हैं. इन्हीं में से फाइनल टीम की घोषणा की जायेगी. ट्रेनिंग कैंप 12 अप्रैल से चल रहा है. खिलाड़ियों को एनआइएस कोच विनय जायसवाल (बालक वर्ग) और स्वप्ना पांडेय (बालिका वर्ग) ट्रेनिंग दे रहे हैं. खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू ट्रेनिंग कैंप के बारे में बताया कि सुबह में पहले पोलो ग्राउंड पर वार्म अप होता है. ढाई घंटे तह वार्मअप चलता है और इसके बाद आधा या एक घंटा खिलाड़ी मैच प्रैक्टिस करते हैं. शाम में केवल मैच प्रैक्टिस कराया जाता है.

फुटबॉल

बिहार की बालक और बालिका फुटबाॅल टीम खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अपनी चुनौती पेश करने के लिए हर दिन घंटों पसीना बहा रही है. बिहार की बालक फुटबॉल टीम का प्रशिक्षण कैंप मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस स्टेडियम में लगाया गया है. जबिक बालिका टीम का प्रशिक्षण शिविर समस्तीपुर में लगाया गया है. बिहार फुटबॉल संघ के सचिव इम्तियाज हुसैन ने बताया कि फुटबॉल की दोनों टीमों से काफी उम्मीदें हैं. उनकी ट्रेनिंग को देखते हुए बिहार की फुटबाॅल टीम खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कड़ी चुनौती पेश करेगी. उन्होंने बताया कि यह ट्रेनिंग कैंप पांच अप्रैल से चल रहा है.

रग्बी

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार को रग्बी से काफी उम्मीदें हैं. बिहार के रग्बी खिलाड़ियों का प्रशिक्षण कैंप राजगीर खेल परिसर में लगाया गया है. बिहार रग्बी संघ के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने बताया कि कैंप में खिलाड़ी सुबह-शाम पसीना रहा रहे हैं. हमलोगों पदक जीतने का लक्ष्य लेकर तैयारी कर रहे हैं. कोच एक-एक खिलाड़ियों पर ध्यान रख रहे हैं. कहीं भी कमी दिखने पर खिलाड़ियों से उसे दूर करने की प्रैक्टिस करा रहे हैं.

साइकिलिंग

बिहार की रोड साइकिलिंग की टीम का प्रशिक्षण कैंप 20 मार्च से चल रहा है. पावर और स्पीड के सहारे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पदक जीतने का जज्बा लेकर बिहार के साइकिलिंग खिलाड़ी गंगा पाथवे पर हर दिन सुबह पसीना बहा रहे है. वहीं शाम में रोलर पर नियमित अभ्यास कर रहे हैं. बिहार साइकिलिंग संघ के सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह ने बताया कि साइकिलिंग कोच श्याम कुमार, अभय कुमार लुयस, रुपाली कुमारी, राजश्री भारती और साइकोलॉजिस्ट आशीष कुमार शारीरिक और मानसिक रूप से खिलाड़ियों को यूथ गेम्स के लिए तैयार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रोड और ट्रैक साइकिलिंग से बिहार के लिए चार मेडल जीतने का लक्ष्य रखा गया है.

सेपक टाकरा

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सेपक टाकरा को पहली बार शामिल किया गया है. बिहार के खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए बिहार सेपक टाकरा संघ के पदाधिकारियों को इस खेल में पदक जीतने का पूरा भरोसा है. संघ के कोषाध्यक्ष करूणेश कुमार ने बताया कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स ट्रेनिंग कैंप चल रहा है़ सुबह और शाम खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पुराने डाटा के आधार पर खिलाड़ियों की कमी को दूर किया जा रहा है.

Also Read: Bihar News: कटिहार में गिरफ्तार युवक के बचाव में ग्रामीणों ने थाना पर किया हमला, पुलिस ने की छह राउंड फायरिंग

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel