27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेलाे इंडिया यूथ गेम्स : दर्शकों के लिए फ्री रहेगी इंट्री

बिहार में पहली बार आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण सभी कार्यों की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्हाेंने बताया कि दर्शकों की इंट्री फ्री है. कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशान के गेम को देखने आ सकता है.

धर्मनाथ, पटना. बिहार में पहली बार आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसके सफल आयोजन को लेकर खेल के मैदान से लेकर वॉर रूम में पूरी टीम जुटी हुई है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण सभी कार्यों की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्हाेंने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का भव्य आयोजन होगा. इसके लिए टीम बना कर कामों को अंजाम दिया जा रहा है ताकि कहीं से कोई कमी न रहे. उन्होंने बताया कि बिहार के लोगों में यूथ गेम्स को लेकर काफी उत्साह है. लोगों का फीडबैक मिल रहा है. इसलिए दर्शकों की इंट्री फ्री है. कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशान के गेम को देखने आ सकता है.

पांच जिलों में 14 वेन्यू पर खेले जायेंगे मैच

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 4 से 15 मई तक बिहार के पांच जिलों पटना, गया, राजगीर, बेगूसराय, भागलपुर के 14 वेन्यू पर हो रहा है. रवींद्रण शंकरण ने बताया कि सभी वेन्यू का अंतिम चरण में है. सभी काम मानक के अनुरूप हो रहा है.

पटना में छह वेन्यू

पटना में मैचों के संचालन के लिए छह वेन्यू बनाये गये हैं. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आउटडोर स्टेडियम में एथलेटिक्स और रग्बी खेला जायेगा. इनडोर स्टेडियम में वॉलीबॉल और बास्केटबॉल, रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बॉक्सिंग और इ-स्पोर्ट्स, बीएमपी-5 में सेपक टाकरा, आइएस भवन में लॉन टेनिस, ज्ञान भवन में कुश्ती और जुडो, गंगा पाथवे पर रोड साइकिलिंग.

स्टेडियम में पीएम के लिए बना है खास बॉक्स

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चार मई को होगा़ इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके लिए खास तैयारी की जा रही है़ पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आउटडोर स्टेडियम में वीआइपी लाउंज बनाया गया है़ इसमें शीशे के खास बॉक्स बनाये गये हैं. इसी बॉक्स में बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैच का आनंद लेंगे.

पटना में बनेगा कमांड एंड कंट्रोल रूम

यूथ गेम्स का आयोजन पांच जिलों में होगा. इसके लिए कमांड एंड कंट्रोल रूम पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा़ इसका काम भी चल रहा है़ रवींद्रण शंकरण ने बताया कि एक टीम को तैनात किया जायेगा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel