Khelo India Youth Games: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का उद्घाटन किया. वहीं पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सीएम नीतीश कुमार और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मशाल जलाया. इस दौरान पीएम ने भोजपुरी में खिलाड़ियों को बधाई संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में खेल एक कल्चर के रूप में अपनी पहचान बना रहा है. बिहार में हो रहे ‘खेलो इंडिया गेम्स’ के लिए अपने वर्चुअल संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सभी ने IPL में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है. वैभव ने इतनी कम उम्र में इतना बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. उनके खेल के पीछे उनकी मेहनत तो है ही, लेकिन अलग-अलग स्तर पर मैच खेलने से भी उन्हें मदद मिली है. इसका मतलब है ‘जो जितना खेलेगा, वह उतना ही खिलेगा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स इस दिशा में देश के युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बना है. इस बार खेल का बजट करीब चार हजार करोड़ का है. आज देश में एक हजार से अधिक खेलो इंडिया सेंटर चल रहे हैं. इसमें दो दर्जन से अधिक तो बिहार में हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने खेल को पढ़ाई में भी शामिल कराया है. जीवन के हर क्षेत्र में खेल का बड़ा महत्व है.
सीएम नीतीश बोले- अब हम यहीं रहेंगे
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस समारोह में कोने कोने से आए खिलाड़ियों का मैं स्वागत और अभिनंदन करता हूं. सीएम नीतीश ने कहा कि खेल के क्षेत्र में अब काम और तेजी से होगा. बिहार में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग शुरू से ही एनडीए के साथ थे. हमको तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने ही मुख्यमंत्री बनाया. हालांकि बीच में हम इधर-उधर चले गए थे. लेकिन, अब हम यहीं रहेंगे. बिहार को नरेद्र मोदी सरकार की ओर से सड़क, उद्योग, पर्यटन और बाढ़ नियंत्रण के लिए काफी मदद मिल रहा है. इसके अलावा मखाना बोर्ड समेत कई सौगात दी है. इसके लिए पीएम मोदी को नमन करता हूं.
खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है बिहार: डॉ.मनसुख मंडाविया
केंद्रीय युवा एवं खेल मामले के मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग की प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों में सबसे अधिक बिहार के होते हैं. लेकिन अब खेल के क्षेत्र में भी बिहार के लोग आगे बढ़ रहे हैं. 38 वीं राष्ट्रीय खेल में बिहार के खिलाड़ियों ने एक दर्जन मेडल्स जीते. डॉ.मंडाविया,रविवार को पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्टस स्टेडियम में खेला इंडिया यूथ गेम्स 2025 की शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार बदल रहा है. बिहार में इतना बड़ा स्पोर्टस इवेंट हो रहा है, जो बदलते बिहार का प्रतीक है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास के साथ-साथ खेल का भी इकोसिस्टम विकसित हो रहा है. यूथ इंडिया गेम्स आयोजित कर बिहार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने की दिशा में बढ़ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश को 20247 तक विकसित करने की दिशा में काम कर रहे हैं. वे खेल के क्षेत्र भी देश को दुनिया के पांच विकसित देशों की श्रेणी में लाने के लिए समग्र योजना बनाकर काम कर रहे हैं.
भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी का कर रहा है दावा
डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश में खेल इको सिस्टम विकसित करने और खिलाड़ियों को अवसर मिले इस दिशा में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है. खिलाड़यों की ट्रेनिंग और क्षमता विकसित करने की योजना बनाई है. इसके लिए यूथ इंडिया गेम्स,वाटर गेम्स और नार्थ-इस्ट गेम्स आदि खेल प्रतियोगिताएं सालों भी आयोजित की जाती है. उन्होंने कहा भारत भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी का दावा कर रहा है. 2036 ओलंपिक में देश मेडल तालिका में एक से दस के बीच हो यह प्रधानमंत्री की सोच है. यह राज्यों की सहभागिता, उत्साह और आगे बढ़ने से ही संभव है. इस दिशा में भी बिहार का भी काफी महत्व है. प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहल कर चुके हैं.
राज्य में सात हजार नए मैदान का निर्माण शुरु हो गया है: सम्राट चौधरी
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व सात हजार खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरु हो गया है.उन्होंने बिहार जैसे गरीब राज्यों को समृद्धि बिहार बनाने का काम किया है.श्री चौधरी ने राज्य के लोगों से आग्रह किया कि अपने-अपने बच्चों को खेल के दिशा में आने के लिए प्रोत्साहित करें,ताकि बिहार के हर घर में एक वैभव सूर्यवंशी पैदा ले और राज्य का नाम रौशन करें.मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी अपनी बातें रखी और खिलाड़ियों को हौसला अफजाइ की. जबकि खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने स्वागत भाषण दिया.
Also Read: Photos: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का हुआ आगाज, पटना में रंगारंग कार्यक्रम की देखिए तस्वीरें