23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के पांच शहरों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स रचेगा इतिहास

बिहार में 4 से 15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन पटना, गया, नालंदा, भागलपुर और बेगूसराय में होगा. इसमें में सेपक टाकरा को शामिल किया गया है.

खेल संवाददाता, पटना़ बिहार में 4 से 15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स (केआइवाइजी 2025) का आयोजन पटना, गया, नालंदा, भागलपुर और बेगूसराय में होगा. इस स्पर्धा में पहली बार सेपक टाकरा को शामिल किया गया है. साथ ही पहली बार इ-स्पोर्ट्स प्रदर्शनी खेल के रूप में इस स्पर्धा में अपनी शुरुआत करेगा. केआइवाइजी 2025 इस टूर्नामेंट का सातवां चरण है. खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि खेलो इंडिया युवा खेल 2025 का आयोजन बिहार में होगा, जहां इ-स्पोर्ट्स एक प्रदर्शनी खेल के रूप में अपनी शुरुआत करेगा. ईस्पोर्ट्स ने इंडोनेशिया में 2018 एशियाइ खेलों में एक प्रदर्शनी खेल के रूप में शुरुआत की, और 2022 हांगझोऊ एशियाइ खेलों में एक पदक खेल बन गया.

28 खेल शामिल होंगे :

केआइवाइजी 2025 में सेपक टाकरा सहित कुल 28 खेल शामिल होंगे. हाल ही में पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सेपका टाकरा विश्व कप का सफल आयोजन हुआ था. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि सेपका टाकरा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल करने का अनुरोध किया गया था. जिसे स्वीकार कर लिया गया है.

पटना में होगा आयोजन : खेल इंडिया यूथ गेम्स में सेपक टाकरा के आयोजन के लिए जगह की तलाश हो रही है. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर स्टेडियम में दूसरे खेल होने की वजह से सेपक टाकरा का आयोजन बीएमपी-5 में होने की संभावना जतायी जा रही है. सेपक टाकरा से जुड़े अधिकारी बीएमपी-5 स्थित स्टेडियम का निरीक्षण भी कर चुके हैं.

किस खेल का कहां होगा आयोजन

पटना : एथलेटिक्स, रग्बी सेवन ए साइड, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल, इ-स्पोर्ट्स, रेसलिंग, जूडो, बॉक्सिंग और टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, रोड साइकिलिंग, सेपक टाकरा.

राजगीर : तलवारबाजी, हॉकी, वेटलिफ्टिंग व कबड्डी.

भागलपुर : तीरंदाजी और बैडमिंटन.

बेगूसराय : फुटबॉल.

गया : मल्लखंभ, कलारिप्पयाट्टू, योग, गतका, खो-खो, थांग-टा, तैराकी.

नोट : निशानेबाजी, जिम्नास्टिक और साइकिलिंग की ट्रैक स्पर्धाओं का आयोजन नयी दिल्ली में होगा.

बिहार टीम का ट्रायल आज

खेल इंडिया यूथ गेम्स में बिहार की सेपक टाकरा की टीम और एथलीटों का ट्रायल शनिवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगा. इंडोर स्टेडियम में सुबह आठ बजे से सेपक टाकरा का ट्रायल होगा. बिहार सेपक टाकरा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष करूणेश कुमार ने बताया कि ट्रायल में चुने गये खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण कैंप लगेगा. वहीं, एथलीटों का चयन ट्रायल शाम पांच बजे से होगा. बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली ने बताया कि अंडर-18 बालक वर्ग में 18 और बालिका वर्ग में 16 खेल विधाओं में एक-एक खिलाड़ी का चयन होगा. ट्रायल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की जन्मतिथि 1 जनवरी, 2007 के बाद का होना अनिवार्य है. इस प्रतियोगिता में पोल वॉल्ट और हैमर थ्रो सिर्फ बालक वर्ग के लिए है.

क्या है इ-स्पोर्ट्स

इ-स्पोर्ट्स (इलेक्ट्रॉनिक स्पोर्ट्स) एक प्रतिस्पर्द्धी खेल है जहां गेमर्स वर्चुअल, इलेक्ट्रॉनिक वातावरण में विभिन्न खेलों में प्रतिस्पर्द्धा करने के लिये अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमताओं का उपयोग करते हैं. इसमें बीजीएएमआइ, इ चेस, इ फुटबॉल (मोबाइल), स्ट्रीट फाइटर, इए स्पोर्ट्स एफसी 24, रियल क्रिकेट 24 जैसे महत्वपूर्ण गेम शामिल हैं. इ-स्पोर्ट्स की दुनिया में ”डायनामो” के नाम से प्रसिद्ध खिलाड़ी आदित्य सावंत का काफी क्रेज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel