Bihar News: बिहार के बांका जिले के ढाका मोड़ में चैती दुर्गा महोत्सव का आयोजन हुआ. इस आयोजन का नेतृत्व झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव कर रहे थे.तेजस्वी यादव भी महोत्सव में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में भोजपुरी जगत के कई स्टार पहुंचे. गायक खेसारी लाल यादव भी पहुंचे और कई गीतों पर उन्होंने प्रस्तुती दी. श्रोताओं की भीड़ उमड़ी हुई थी. खेसारी लाल यादव ने कई गानों पर ठुमके भी लगाए. उनके साथ महिला कलाकार भी मौजूद रहीं. लेकिन खेसारी लाल यादव ने जब अपनी शर्ट उतारकर डांस किया तो ट्रोल भी हुए. सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
ALSO READ: Viral Video: बिहार में भागते दारोगा को जब भीड़ ने घेरा, गोली चला दी तो बची जान
राजद पर साधा जा रहा निशाना
खेसारी लाल यादव के वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके राजद पर भी निशाना साधा जा रहा है. आशीष नाम के यूजर ने X पर पोस्ट करके लिखा कि ‘ RJD यानी राजद पार्टी के विधायक जी, या विधायक उम्मीदवार या कार्यकर्ता आर्केस्ट्रा न करवाएं ऐसा हो सकता है’